#हादसा

May 31, 2025

हिमाचल : टेंपो और कार में हुई जोरदार टक्कर, तीन लोग थे सवार- नाले में गिरते ही...

बजरी पर फिसलक नाले में जा गिरी- अंदर ही फंस गया ड्राइवर

शेयर करें:

Tempo Car

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। मुबारिकपुर-रानीताल NH-503 पर एक टेंपो और कार में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त दोनों वाहनों में कुल तीन लोग सवार थे।

कार-टेंपो में जोरदार टक्कर

हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार चालक क्षतिग्रस्त कार में ही फंस गया था- जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया इकलौता सहारा, बेटे की अर्थी को कंधा दे फूट-फूट कर रोया पिता

नाले में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह देहरा उपमंडल के पास बनखंडी क्षेत्र में पेश आया है। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार उछलकर सड़क से नीचे नाली में जा गिरी।

दोनों वाहनों में सवार थे 3 लोग

गनीमत यह रही कि कार चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच गया। हालांकि, इस टक्कर में दोनों ही वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है। हादसे के वक्त टेंपो में ड्राइवर औक कंडक्टर सवार थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जून महीने के पहले ही दिन बैंक में लटका रहेगा ताला- यहां जानिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

दवाइयां लेकर जा रहा था टेंपो

हादसा सुबह उस समय हुआ जब दवाइयों से भरा एक टेंपो मुबारिकपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही टेंपो बनखंडी के हरिपुर दोसड़का क्षेत्र के समीप पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधा टैंपो से जा भिड़ी।

तेज घूमती दिखी कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार घूमती हुई सड़क से फिसलकर नाली में जा समाई। हादसे के पीछे सड़क की खराब हालत को बड़ा कारण माना जा रहा है। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस कारण सड़क उखड़ी हुई थी और उस पर जगह-जगह बजरी बिखरी हुई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज हवाओं में कर रहा था अठखेलियां, अंधड़ की चपेट में आया पैराग्लाइडर- घर के लेंटर पर जा गिरा

सड़क पर पड़ी थी बजरी

कार चालक ने भी हादसे के बाद बताया कि बजरी पर गाड़ी का नियंत्रण अचानक से बिगड़ गया और वह फिसलती हुई सामने से आ रहे टैंपो से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सहायता दी।

 

इस दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से समझौता हो गया और मामला पुलिस में नहीं पहुंचा। फिर भी स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि निर्माणाधीन सड़कों पर उचित चेतावनी संकेत और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : CM- डिप्टी CM से रजनी पाटिल ने की देर शाम मीटिंग, बंद कमरे में इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

पहले भी हो चुके कई हादसे

लोगों का कहना है कि NH-503 पर इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अगर यदि समय रहते प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा के उपाय नहीं किए तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और दुर्घटनास्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख