#हादसा

May 31, 2025

हिमाचल : तेज हवाओं में कर रहा था अठखेलियां, अंधड़ की चपेट में आया पैराग्लाइडर- घर के लेंटर पर जा गिरा

गिरने से पायलट का हुआ बुरा हाल

शेयर करें:

Bir Billing Paragliding Site

मंडी। हिमाचल में चल रहे खराब मौसम के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। बावजूद इसके कई लोग मौसम की बेरूखी को ना समझते हुए पहाड़ों को ओर सैर-सपाटे पर चले जाते हैं।वहीं आज हिमाचल के कांगड़ा जिला के बीड़ से भी दुखद खबर सामने आई है- जहां जिले से सटे जोगिंद्रनगर क्षेत्र में एक पैराग्लाइडर अंधड़ की चपेट में आने से गिर गया है।

अंधड़ की चपेट में आया पैराग्लाइडर

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे के बाद उस समय हुआ जब पायलट ने बीड़ बिलिंग से नियमित उड़ान भरी थी। मगर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मौसम ने करवट ले ली और अचानक तेज अंधड़ शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें : CM- डिप्टी CM से रजनी पाटिल ने की देर शाम मीटिंग, बंद कमरे में इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

घर के लेंटर पर जा गिरा

अंधड़ की चपेट में आने के बाद पायलट का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा के तेज झोंकों के साथ उड़ता हुआ करीब 20 किलोमीटर दूर जोगिंद्रनगर के पहलून गांव तक आ पहुंचा। बताया जा रहा है कि पायलट हवा के थपेड़ों के कारण अपनी दिशा नियंत्रित नहीं कर सका और अनियंत्रित होकर एक घर की छत के लेंटर पर जा गिरा, जिससे उसे चोटें आईं। गनीमत रही कि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं हुआ और कोई जानमाल की भारी क्षति नहीं हुई।

पायलट की हालत हुई खराब

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पायलट की मदद की और उसे तुरंत जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, पायलट को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। मगर इस हादसे के बाद उसकी हालत खराब हो गई है। पायलट काफी डरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल के सामने पुलिस ने टैक्सी से पकड़ी चिट्टे की खेप, चार युवकों को किया अरेस्ट

कई लोग भरते हैं यहां से उड़ान

गौरतलब है कि बीड़ बिलिंग विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल है, जहां देश-विदेश से पर्यटक और खिलाड़ी उड़ान भरने आते हैं। हालांकि, मौसम के मिजाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की अक्सर आवश्यकता होती है। यह हादसा एक बार फिर इस बात की याद दिला गया है कि उड़ान से पहले मौसम की सटीक जानकारी और सुरक्षा मापदंडों का पालन अत्यंत आवश्यक है।

कैसे पेश आया हादसा?

स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जानकारी ली है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने समय पर मदद पहुंचाकर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। फिलहाल, घायल पायलट का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख