#हादसा
June 21, 2025
हिमाचल की खराब सड़क पर पर्यटक ने खोया नियंत्रण, गहरी खाई में जा गिरी कार; मची चीख-पुकार
सड़क पर नहीं लगा है कोई सुरक्षा बैरियर
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है। बारिश होने के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में कई वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है और गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर एक कार खाई में गिर गई है।
यह हादसा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धर्मशाला में पेश आया है। हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है। हादसे में ड्राइवर घायल हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी जानी-नुकसान नहीं हुआ है।
घूमने आया था हिमाचल
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती देर रात पेश आया है। हादसा मैक्लोड़गंज को खड़ा डंडा से जोड़ने वाले रास्ते जोगीवाड़ा में पेश आया है। यहां हिमाचल घूमने आए एक सैलानी की स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क ने 40 फीट नीचे गिर गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर सेफ्टी बैरियर नहीं लगे हैं। जिस कारण आए दिन कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो जाती हैं। यहां पर पिछले साल भी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थी। मगर फिर भी अभी तक प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
लोगों का कहना है इस सड़क पर सफर करना बेहद जोखिम भरा है। यह जगह ब्लैक स्पॉट बन चुकी है। जगह-जगह पर लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश में इस सड़क से वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं कई क्षेत्रों में खतरे की स्थिति भी पैदा कर दी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बेहद बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। कई क्षेत्रों में वाहनों के फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं। पहाड़ी मोड़ों पर ब्रेक लगाने पर गाड़ियों के बहने की आशंका बनी रहती है, जिससे यात्रा जोखिम भरी हो गई है।