#हादसा

July 18, 2025

हिमाचल में मोबाइल बना 'बम', चार्जिंग के दौरान फटा महंगा फोन- 3 महीने पहले ही खरीदा था

मोबाइल चार्ज पर लगाने से भी कतरा रहे हैं लोग

शेयर करें:

Mobile Charging

सोलन। हिमाचल प्रदेश में आपको ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन दिख जाएगा। सूबे के युवाओं में मोबाइल फोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। मगर बहुत बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि इस मोबाइल फोन के कारण कोई हादसे का शिकार हो जाता है।

चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा

ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है- जहां पर चार्जिंग पर लगाया एक फोन फट गया है। धमाका होने से फोन के चित्थड़े उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि घरवालों को ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो।

यह भी पढ़ें : शिमला की सफाई पर लगा दाग : देश में टॉप 300 की लिस्ट से भी बाहर, हिमाचल का ये शहर सबसे साफ

तीन महीने पहले ही खरीदा था फोन

मिली जानकारी के अनुसार, जिस मोबाइल फोन में ब्लास्ट हुआ है- वो फोन मोटोरोला कंपनी का महंगा स्मार्टफोन है। व्यक्ति ने बताया कि उसने अभी तीन महीने पहले ही ये महंगा फोन खरीदा था। बीते सोमवार को उसने फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ था। इसी दौरान अचानक फोन पर जोरदार धमाका हो गया।

बुरी तरह जलकर राख हुआ फोन

गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस घटना के मोबाइल बुरी तरह जलकर राख हो गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। लोग अपना मोबाइल चार्ज पर लगाने से भी कतरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा की रात का इकलौता चश्मदीद- पास बैठे दोस्तों को डूबते देखा, बताया खुद कैसे बचा

फिलहाल, मोबाइल फटने की सही वजह सामने नहीं आई है। फोन मालिक ने कंपनी को मामले की सूचना दे दी है। कंपनी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। मगर अभी तीन दिन बीत जाने के बाद भी कंपनी की ओर से मोबाइल फटने की असली वजह नहीं बताई गई है।

हाथ में फटा पॉवर बैंक

आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा एक मामला कुल्लू जिले से सामने आया था। जहां पॉवर बैंक फटने के कारण 20 वर्षीय युवक का हाथ बुरी तरह झुलस गया। युवक ने रात के समय पॉवर बैंक को चार्ज पर लगाया हुआ था। सुबह जैसे ही उसने इसे चार्जिंग से हटाने की कोशिश की तो अचानक से पावर बैंक में एक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के कारण युवक का हाथ बुरी तरह लहूलुहान हो गया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख