#हादसा

August 5, 2025

हिमाचल : नौकरी की तलाश में घर से दूर आए थे दो यार, घर लौटी अर्थी- सदमे में परिवार

दो महीने पहले ही उन्हें एक होटल में मिली थी नौकरी

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक बेहद दुख खबर सामने आई है। यहां शिलाई उपमंडल के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। युवकों की मौत के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

नौकरी की तलाश में गए थे युवक

बताया जा रहा है कि युवक नौकरी की तलाश में घर से निकले थे। मगर परिजनों को क्या पता था कि जो बेटे नौकरी की तलाश में घर से निकले थे- उनकी अर्थी घर लौटेगी। युवकों की मौत के बाद दोनों परिवारों में चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सवारियों को आगे तक पैदल चलने को कहा, खुद ड्राइवर ने टैंपो में त्याग दिए प्राण

होटल में करते थे काम

जानकारी के अनुसार, युवकों के साथ ये हासा करनाल के NH-44 पर पेश आया है। बीते रविवार की रात को करनाल के झंझाड़ी गांव के पास होटल हवेली में काम करने वाले पांच युवक चाय पीने के लिए निकले थे।

हादसे में युवकों की मौत

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें कुचल दिया और खुद मौके से फरार हो गया। इस हदासे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल- हर तरफ फैला मलबे का सैलाब, लोगों के चेहरों पर दोबारा लौटा डर

दो की मौत, दो घायल

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, नरेंद्र नाम के युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे PGI रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उजड़ गए दो परिवार

युवकों की मौत के बाद दो हंसते-खेलते परिवार उजड़ गए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक शिलाई पंचायत के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान-

  • विवेक (22) निवासी चोयला
  • नरेंद्र (22) निवासी ग्वाली

यह भी पढ़ें :  हिमाचल : दुकान के बाहर पड़ी मिली फौजी की देह, एक दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर

घायल की पहचान

  • रोहित (25) निवासी सिरमौर
  • रविंद्र (26) निवासी हरियाणा

यह भी पढ़ें : दोस्तों संग हिमाचल घूमने आया आकाश जिंदा ना लौट सका - चंद्रताल ट्रिप बना आखिरी सफर

दो महीने पहले ही शुरू किया था काम

हादसे की जानकारी देते हुए युवकों के साथी सुधांशु ने बताया कि हम सभी युवक अभी दो महीने पहले ही होटल हवेली में काम पर लगे थे। रविवार को होटल में नाइट शिफ्ट पूरी करने के बाद रात करीब 3.30 बजे वो सब लोग अपने कमरे में लौटे थे।

मच्छर कर रहे थे परेशान

कमरे में मच्छरों के कारण नींद नहीं आ रही थी- तो मच्छरों को भगाने के लिए अगरबत्ती लाने और चाय पीने के लिए बाहर चले गए। रोड क्रॉस करते ही एक तेज रफ्तार वाहन ने उसके दोस्तों को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: केंद्र ने गरीब परिवारों के लिए दिए आशियाने, अमीरों ने जमा लिया कब्जा; ऐसे हुआ खुलासा

उधर, पुलिस टीम ने सुधांशु की शिकायत के आधार पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा NH पर लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा हा है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है। जवान बेटों की अर्थियां देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख