#हादसा
August 5, 2025
हिमाचल : सवारियों को आगे तक पैदल चलने को कहा, खुद ड्राइवर ने टैंपो में त्याग दिए प्राण
स्टीयरिंग व्हील पर पड़ा मिला ड्राइवर
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां धर्मपुर के बड़ोग क्षेत्र में एक टैंपो ट्रैवलर के ड्राइवर की अचानक मौत हो गई है। ड्राइवर चंडीगढ़ से कुछ लोगों को सेमिनार के लिए हिमाचल लेकर आया था।
जानकारी के अनुसार, लुधियान के रहना वाला 44 वर्षीय अश्वनी कुमार 2 अगस्त को टैंपो ट्रैवलर नंबर PB-01C-9971 में कुल 13 लोगों को चंडीगढ़ से बड़ोग स्थित ‘पाइन ड्राइव रिज़ॉर्ट’ लेकर आया थे। यह यात्रा Axis मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एक सेमिनार के सिलसिले में आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद 3 अगस्त को सभी लोग होटल से चेकआउट करके वापसी के लिए तैयार हुए। वापसी के समय अश्वनी ने अपने साथियों को पहले ही कह दिया कि वे पैदल मेन रोड तक पहुंच जाएं और वह टैंपो ट्रैवलर वहीं तक लेकर आएगा।
इसी बीच जब अश्वनी लगभग 200 मीटर आगे बढ़ा- तो वाहन सड़क किनारे नाली के पास बने डंगे में आकर रुक गया। गाड़ी का हॉर्न लगातार बजता रहा, जिससे अन्य लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।
साथी कर्मचारी भागते हुए मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अश्वनी स्टीयरिंग व्हील पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत ही अश्वनी को धर्मपुर CHC पहुंचाया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद थाना धर्मपुर की टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया आरंभ की। पुलिस ने मृतक के शरीर का निरीक्षण किया और पाया कि उस पर किसी भी तरह की चोट, खरोंच या संघर्ष के कोई निशान नहीं हैं।
वहीं, वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं। सभी गवाहों ने बताया कि अश्वनी पूरी यात्रा के दौरान सामान्य दिख रहे थे और किसी भी तरह की तबीयत खराब होने की बात उन्होंने नहीं कही थी। पुलिस द्वारा मामले में BNS 2023 की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्रारंभिक तौर पर पुलिस को यह मामला हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से हुई प्राकृतिक मौत लग रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उन्होंने भी किसी प्रकार की साजिश या शंका जाहिर नहीं की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।