#हादसा
August 5, 2025
दोस्तों संग हिमाचल घूमने आया आकाश जिंदा ना लौट सका - चंद्रताल ट्रिप बना आखिरी सफर
हाई एल्टीट्यूड की दिक्कत बनी मौत की वजह
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों की ओर रोमांच से भरकर निकले एक युवक की यात्रा दुखद मोड़ पर खत्म हो गई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के सारोले भौर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक आकाश नानासाहेब कालू राम धाड़वे की मनाली में मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि आकाश अपने दोस्तों के साथ बाइकों से मनाली होते हुए चंद्रताल घूमने गया था। चंडीगढ़ की 40 सी ट्रैवलिंग कंपनी के जरिए यह बाइक जर्नी प्लान की गई थी। उसके साथ करण गड़म, हितेश अशोक धावले और रिभू तनेजा जैसे दोस्त भी शामिल थे। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन लौटते वक्त आकाश को सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: केंद्र ने गरीब परिवारों के लिए दिए आशियाने, अमीरों ने जमा लिया कब्जा; ऐसे हुआ खुलासा
चंद्रताल से लौटते समय आकाश की तबीयत खराब हो गई। ट्रैवल कंपनी की ओर से ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाई गई। लेकिन दुर्भाग्यवश छतडु के पास भूस्खलन के कारण सड़क बंद मिली, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। BRO की मदद से आकाश को कोकसर पहुंचाया गया, जहां आर्मी कैम्प में प्राथमिक उपचार दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: होटल में चल रहे गंदे काम का भंडाफोड़, पंजाब- बिहार की लड़कियां मिली, संचालक फरार
प्रशासन की तेजी के बावजूद आकाश की हालत बिगड़ती रही। उसे कोकसर से एम्बुलेंस के जरिए मनाली लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मनाली अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सतलुज का जलस्तर बढ़ा- लोग सहमे
डीएसपी मनाली के डी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों और दोस्तों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आकाश की मौत हाई एल्टीट्यूड पर ऑक्सीजन की कमी और सांस की दिक्कत के कारण बताई गई है। हालांकि, सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।