#हादसा

October 8, 2025

हिमाचल : मलबे में दबा मिला आठ साल का राहुल, थम चुकी थी सांसें; माता-पिता के साथ बस में था सवार

काफी सहमे हुए हैं आरुषि और शौर्य- आंखों के सामने मां-ताई और दो भाइयों को खोया

शेयर करें:

Santoshi Private Bus Bilaspur Himachal Road

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बीते कल पेश आए बस हादसे ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वालो का आंकड़ा सुबह तक 15 था, लेकिन अब 16 पहुंच गया है। मृतकों में 9 पुरुष, चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

16 लोगों की मौत

हादसे में एक आठ साल का लड़का लापता हो गया था। इस हादसे में बच्चे के माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। माता-पिता दोनों के शव बीती रात ही बरामद कर लिए गए थे, लेकिन बेटा मलबे में लापता था। आज सुबह करीब 6.30 बजे से लापता बच्चे की तलाश में NDRF की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब बच्चे की लाश मलबे में दबी मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस के ड्राइवर को नहीं मिला संभलने का मौका, पहाड़ी से गिरे मलबे ने छीन ली सांसें

15 लोगों की एक साथ मौत

इस हादसे में एक साथ 15 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में मारे गए कुछ लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे ने कई हंसते-खेलते परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है। बस में दबे दो बच्चों को सुरक्षित भी निकाला गया है।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में देवरानी-जेठानी और दो बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान-

  • सरीफ खान (25) पुत्र दीले राम, निवासी मलंगन, झंडुता
  • रजनीश कुमार (36) पुत्र मेहर सिंह, निवासी भरड़, झंडुता
  • चुन्नी लाल (52) पुत्र अमर सिंह, निवासी भरड़, झंडुता
  • राजीव उर्फ सोनू (40) पुत्र धर्म सिंह, निवासी कच्छयूत, घुमारवीं
  • बक्शी राम (42) पुत्र गरका राम, निवासी बल्लू, झंडुता
  • नरेंद्र शर्मा (52) पुत्र चरनजी लाल, निवासी छत्त, घुमारवीं
  • कृष्ण लाल (30) पुत्र रतन सिंह, निवासी थपना नर्ली, श्री नैना देवी जी
  • प्रवीण कुमार (40) पुत्र कृष्ण चंद, निवासी दोहग, कलोल
  • कमलेश देवी ( 36) पत्नी राजकुमार, निवासी फगोग गांव, झंडुता
  • अंजना देवी (29) पत्नी विपिन कुमार, निवासी फगोग गांव, झंडुता
  • नक्ष (7) पुत्र विपिन कुमार, निवासी फगोग गांव, झंडुता
  • आरव (4) पुत्र विपिन कुमार, निवासी फगोग गांव, झंडुता
  • कांता देवी (51) पुत्र अमर सिंह, निवासी सियोठा, घुमारवीं
  • विमला देवी (35) पत्नी संजीव कुमार, निवासी फुंडन गांव, हमीरपुर
  • संजीव कुमार (35) पुत्र बलबीर, निवासी फुंडन गांव, हमीरपुर
  • राहुल (8) पुत्र संजीव कुमार, निवासी फुंडन गांव, हमीरपुर

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हा*दसा: पहाड़ी से गिरे मलबे में दबी निजी बस, अब तक 15 लोगों की गई जा*न;

माता-पिता, बेटे की मौत

हादसे में विमला और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब उनके आठ साल के बेटे राहुल का शव आज सुबह 10 बजे मलबे से बरामद किया गया है। सभी शवों का आज बरठीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे। 

घर लौटे आरुषि और शौर्य

इस हादसे में घायल हुए आरुषि और शौर्य को AIIMS अस्पताल में उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मगर हादसे के बाद दोनों बच्चे काफी सहमे हुए हैं। इस हादसे में उनकी मां, चाची और दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज एक ही घर से उठेंगी चार अर्थियां, मां-दो बेटों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार

बस में क्या हुआ था?

आरुषि ने जब बताया कि बस में क्या हुआ था, तो सुनकर सबकी रूह कांप गई। उसने कहा कि “मैं आगे की सीट पर बैठी थी। अचानक जोर की आवाज आई, बस हिल गई और फिर सब अंधेरा हो गया। चारों तरफ चीखें थीं, कोई किसी को नहीं देख पा रहा था। फिर किसी ने मेरा नाम पुकारा और मुझे बाहर निकाला। आरुषि बच गई, लेकिन उसकी मां कमलेश उसी बस में दम तोड़ चुकी थीं।

बस पर गिरा मलबा

विदित रहे कि, बीते कल देर शाम करीब साढ़े छह बजे बरठीं क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस पूरी तरह मलबे में दब गई। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बस में 35 के करीब लोग सवार बताए जा रहे हैं। दो मासूम बच्चों को क्षतिग्रस्त बस से सुरक्षित निकाला गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हा*दसा: पहाड़ी से गिरे मलबे में दबी निजी बस, अब तक 15 लोगों की गई जा*न;

निजी बस मलबे में दबी

घटना शुक्र खड्ड के किनारे भल्लू पुल के पास की है। जहां मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी ट्रैवल्स की निजी बस पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची, जबकि पूरा मलबा बस पर गिरने से वाहन पूरी तरह दब गया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख