मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर आज दोपहर को टकोली टोल प्लाजा के पास गांव एक लड़की की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। लड़की की मौत बस की चपेट में आने के कारण हुई है।
बसे की चपेट में आई लड़की
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस की जल्दबाजी के कारण ये हादसा पेश आया है। बस के नीचे आने से लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है।
लड़की को मिली दर्दनाक मौत
मृतका की पहचान संजना (23) के रूप में हुई है- जो कि किगस गांव की रहने वाली थी। संजना टोल प्लाजा के पास शॉल बुनाई का काम सीखन के लिए आती थी। दीवाली को महज कुछ ही दिन बाकी है और एक परिवार ने अपनी जवान बेटी खो दी है। बेटी की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
बस से उतर गई थी संजना
जानकारी के अनुसार, निजी बस औट से कुल्लू की ओर जा रही थी। इसी बस संजना भी सवार थी। लोगों ने बताया कि टकोली टोल प्लाजा के पास जब बस रुकी तो संजना बस से उतरने लगी। अभी वो बस से उतरी ही थी कि बस चालक ने बस चला दी और वो बस की चपेट में आ गई।
अस्पताल भी नहीं पहुंच सकी
इस हादसे में संजना गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में संजना को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नगवाईं ले जाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने संजना को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मची चीख-पुकार
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। संजना की दुखद मौत के बाद परिजनोंं और उसके दोस्तों में चीख-पुकार मची हुई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है।