#हादसा
October 15, 2025
दीवार से टकराई सवारियों से भरी HRTC बस, तेज रफ्तारी से बिगड़ा ड्राइवर का संतुलन...
लोगों की चीखों से दहला पूरा इलाका
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई सरकारी व निजी बसें सड़क हादसों का शिकार हो रही हैं। अभी हाल ही में बिलासपुर के बरठीं में हुए निजी बस हादसे ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में बच्चों-महिलओं समेत 16 लोगों की मौत हो गई थी।
इसी कड़ी में अब ताजा मामला ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर एक सरकारी बस (HRTC) क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में कई लोग सवार थे। बस के क्षतिग्रस्त होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई।
आपको बता दें कि ये हादसा आज सुबह करीब 7.30 बजे ISBT ऊना से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पेश आया है। बताया जा रहा HRTC बस सुबह 7 बजे ISBT ऊना से शिमला जाने के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान बस स्टैंड से कुछ दूर सरकारी स्कूल के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण बस ड्राइवर का बस पर से संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित हो गई। लोगों ने बताया कि अनियंत्रित बस ने पहले सड़क पर कई हिचकोले खाए और फिर सीधे एक दीवार के साथ टकरा गई।
बस के दीवार के साथ टकराने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। बस सवार लोगों में चीख-पुकार मची हुई थी।
गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटी नहीं। अगर बस पलट जाती तो कोई नुकसान हो सकता था। इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। मगर हादसे के बाद बस में सवार लोग काफी सहमे हुए हैं।