#हादसा
January 23, 2025
हिमाचल : कमरे में खेल रही थी सात साल की बच्ची, गले में फंसी रस्सी और...
घर के काम में व्यस्त थे परिजन
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां रायसन छाटनेसी में कमरे में खेल रही सात साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत गले में रस्सी फंसने के कारण हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्ची कमरे में अकेली थी। बच्ची के परिजन घर के बाकी कामों में व्यस्त थे। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां बेसुध हो गई है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बीती शाम को बच्ची घर में रस्सी के साथ खेल रही थी। बच्ची ने रस्सी का झूला बनाया हुआ था। इस दौरान बच्ची के परिजन भी कमरे में ही मौजूद थे। मगर कुछ देर बाद परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए और बच्ची को कमरे में अकेले ही खेलने के लिए छोड़ दिया।
इसी बीच जब काफी देर तक बच्ची कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे देखने के लिए कमरे में गए। उन्होंने पाया कि बच्ची के गले में रस्सी फंसी हुई थी और बच्ची बेसुध पड़ी हुई थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
परिजनों ने द्वारा आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की बात सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृत बच्ची की पहचान सात वर्षीय जैनिशा के रूप में हुई है- जो कि छाटनसेरी रायसन की रहने वाली थी।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।