#अपराध

June 15, 2025

हिमाचल : फिल्मी स्टाइल में गाड़ी से उतर पुल पर खड़ा हुआ युवक, लोगों ने रोका- नहीं माना; लगा दी छलांग

परिजनों को फोन पर मिली बेटे की खबर

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आत्महत्या की एक सनसनीखेज कोशिश सामने आई है। यहां नगरोटा बगवां के पास सुनेहड़ पुल के पास एक व्यक्ति ने खड्ड में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

आत्महत्या करने की कोशिश

यह घटना शनिवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे उस समय हुई- जब वहां कुछ स्थानीय सब्जी विक्रेता मौजूद थे। उन्हीं लोगों की सतर्कता से व्यक्ति की जान बच पाई।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश : पायलट और मासूम समेत 5 लोगों ने त्यागे प्राण, मौके पर NDRF की टीमें

कार लेकर आया था युवक

जानकारी के अनुसार, पालमपुर की दिशा से एक सफेद रंग की कार नंबर HP96-2337 आकर सड़क किनारे रुकी। कार से एक युवक उतरा और सीधे सड़क के किनारे बने सीमेंट के सुरक्षा किनारे (रोक) पर चढ़ गया।

दीवार पर चढ़ गया युवक

उसे देखकर वहां मौजूद सब्जी विक्रेताओं को पहले लगा कि शायद वह खड्ड का दृश्य देखने या सेल्फी लेने के लिए रुका है। मगर जब उन्होंने युवक के हाथ में मोबाइल नहीं देखा और उसकी हरकतों को संदिग्ध पाया, तो उन्होंने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : हिमाचली महिला ने घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, पुलिस ने 21 वर्षीय युवती के साथ की गिरफ्तार

सड़क से खड्ड में लगाई छलांग

हालांकि इससे पहले कि कोई उसे पकड़ पाता, युवक ने अचानक खड्ड में छलांग लगा दी। सब्जी विक्रेताओं ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास के घरों से कई युवक और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। काफी मशक्कत के बाद खड्ड से घायल अवस्था में युवक को बाहर निकाला गया और आनन फानन में ुसे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा ले जाया गया- जहां उसका इलाज चल रहा है।

परिजनों दी बेटे की खबर

पुलिस थाना नगरोटा बगवां के प्रभारी एवं SHO नवनीत सैनी ने बताया कि युवक की जेब से पहचान पत्र मिला है, जिसके आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस उसके ठीक होने के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज : 16 हजार युवा देंगे पेपर- इन बातों का रखें ख्याल

क्यों की युवक ने सुसाइड

परिजनों ने स्थानीय लोगों और सब्जी विक्रेताओं का धन्यावाद किया है। उनका कहना है कि इन लोगों की सतर्कता ने उनके बेटे की जान को बचा लिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवक ने इतना गंभीर कदम क्यों उठाया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख