#हादसा

April 29, 2025

हिमाचल में तीखे मोड़ पर पलटी यात्रियों से भरी बस- मची चीख-पुकार, 15 अस्पताल पहुंचाए

महिलाएं और बुजुर्ग भी थे बस में सवार

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन कहीं वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में बहुत सारे लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है- यहां पर एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई है।

हादसे का शिकार हुई बस

यह हादसा आज सुबह जाहू-मंडी रोड पर भोलूघाट के पास पेश आया है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं-बुजुर्गों और बच्चों समेत कई लोग सवार थे। हादसे के वक्त लोगों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : रजनी पाटिल ने सुक्खू सरकार के सामने खींच दी लक्ष्मण रेखा, अब सुननी पड़ेगी मंत्रियों-विधायकों की बात

15 यात्रियों को आई चोटें

इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में बस में सवार 15 लोगों को चोटें आईं है। घायलों में से पांच घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बल्द्वाड़ा ले जाया गया है। जबकि, अन्य घायलों को मौके पर ही 108 एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे हिमाचल में 10 पाकिस्तानी नागरिक, यहां जानें क्यों

सड़क पर पलट गई बस

मिली जानकारी के अनुसार, बस नंबर HP40C-9937 कुल्लू से कांगड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान भोलूघाट मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक बस ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई और बस सड़क पर पलट गई। बस के सड़क पर पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे के बाद सहमे लोग

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। हादसे के बाद लोग काफी सहमे में हुए हैं।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणो की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारण सड़क पर लगे जाम को बहाल किया जा रहा है। जल्द ही क्षतिग्रस्त बस को रास्ते से हटा दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख