#हादसा
December 23, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो लोग थे सवार- ड्राइवर नहीं बच पाया बेचारा
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मची चीख-पुकार
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। पुखरी-सिढकुंड-माणी मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों लोग घर से किसी पर जाने के लिए पिकअप गाड़ी लेकर निकले थे। मगर उन्हें क्या पता था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा होगा। पिकअप ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा कल दोपहर को सालूंई गांव में पेश आया है। हादसे के वक्त पिकअप में दो लोग सवार थे- जो कि सालूंई से पुखरी की ओर जा रहे थे। सालूंई गांव पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे का शिकार हुए दोनों लोग टिकरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान विरेंद्र कुमार पुत्र अनूप कुमार निवासी नौतोड़ गांव और घाय की पहचान मनीष कुमार निवासी टाटरू के रूप में हुई है।
गाड़ी में फंसा था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि विरेंद्र क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंस गया था। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे के बाद विरेंद्र के परिवार समेत पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि विरेंद्र बहुत मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा विजय कुमर सकलानी ने बताया कि पोस्मार्टम करवाने के बाद वीरेंद्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल मनीष को भी प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे को लेकर परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।