#हादसा
June 25, 2025
हिमाचल में घने कोहरे ने छीना पंचायत सचिव का जीवन, मेले से लौट रहा था- गहरी खाई में गिर गई कार
हाल ही में मनोज ने कुछ गाने किए थे लॉन्च
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री होते ही कोहरा और सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के चंबा जिले से सामने आया है- जहां पर एक कार गहरी खाई में गिर गई है।
इस हादसे में एक पंचायत सचिव की मौत हो गई है। जबकि, कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हादासा बीते कल देर रात डलहौजी में पेश आया है। हादसे के वक्त टप्पर पंचायत के सचिव मनोज अत्री बनीखेत में आयोजित आषाढ़ नाग देवता मेले की सांस्कृतिक संध्या से वापस घर की ओर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि मनोज अपने गांव में पहुंचने ही वाले थे कि गांव से कुछ दूर पहले ही उनकी कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में कड़ी मशक्कत कर घायल को खाई में से बाहर निकाला गया। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे में मनोज की मौत हो गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त घना कोहरा था। ऐसे में माना जा रहा है कि हादसा कोहरे के कारण पेश आया है। लोगों का कहना है कि मनोज एक ईमानदार सरकारी कर्मचारी थे। साथ ही साथ मनोज एक अच्छा कलाकार भी थे। हाल ही में उन्होंने कुछ गाने भी लॉन्च किए थे। मनोज की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनोज एक समर्पित और प्रतिभाशाली कर्मचारी थे। उनकी मौत ने सबको गहरा सदमा दिया है। फिलहाल, पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।