#हादसा

November 2, 2025

हिमाचल से नेपाल बॉर्डर जा रही ट्रैवलर पलटी : 29 थे सवार, मची चीख-पुकार

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

शेयर करें:

shimla accident

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रैवलर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन में सवार 31 यात्रियों में से 29 घायल हुए हैं, जिनमें 16 को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। यह हादसा शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे पर डोगरा मंडी के पास रात करीब 1.50 बजे हुआ।

 

रिकांगपिओ से नेपाल बॉर्डर जा रही थी ट्रैवलर


पुलिस के मुताबिक, ट्रैवलर रिकांगपिओ से रुपिडिया नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही थी। सभी यात्री 2500 रुपए किराया देकर यात्रा पर थे। वाहन को 36 वर्षीय राज कुमार चला रहा था, जो मूल रूप से नेपाल के बांके जिले का रहने वाला है और वर्तमान में ननखड़ी उपमंडल में रह रहा था।

यह भी पढ़ें: शिमला शहर में अब नहीं दिखेंगी HRTC की ये बसें, जानिए फैसले के पीछे की वजह

मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा चालक


तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते वक्त चालक ने डोगरा मंडी के पास एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैवलर पलट गई। हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

 

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल


स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मनाई जाएगी देव दिवाली, काशी लौटेंगे भोलेनाथ- घाट पर जगमगाएंगे 1500 दीपक

लापरवाही पर केस दर्ज


कुमारसैन थाना पुलिस ने चालक राज कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार रही।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख