#हादसा

September 20, 2025

हिमाचल : मां-बेटे का नहीं मिला कोई सुराग, पांच दिन पहले सतलुज में गिर गई थी कार

पूरे इलाके के लोगों में पसरा मातम

शेयर करें:

Lahaul Mother Son

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 15 सितंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ- जिसने लाहौल–स्पीति से लेकर किन्नौर तक के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में काजा निवासी और पूर्व BDO रहे छेरिंग नमग्याल का परिवार हादसे का शिकार हो गया।

शव लेकर जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, छेरिंग नमग्याल लंबे समय से बीमार चल रहे थे- जिसके कारण उनका निधन हो गया। 15 सितंबर को उनकी पत्नी छूनित डोल्मा और पुत्र तनखे उनका पार्थिव शरीर लेकर काजा की ओर लौट रहे थे। मगर रास्ते में पुह उपमंडल के शासो खड्ड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे सतलुज नदी में समा गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में थम गया बारिश का सिलसिला! अगले लगातार चार दिन पहाड़ों पर खिलेगी धूप

सतलुज में गिर गई कार

कार नदी की तेज धाराओं में फंस गई और देखते ही देखते पानी ने उसे बहा लिया। हादसे के बाद से मां और बेटा दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

गाड़ी नदी से निकाली बाहर

हादसे के पांच दिन बीत जाने के बाद भी मां-बेटे और देह का कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि, बीते गुरुवार को क्षतिग्रस्त गाड़ी को LNT मशीन की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : महिला पुलिस अफसर ने कांस्टेबल को जड़े थप्पड़, धक्के दे थाने से फेंका बाहर

नहीं मिल रहे लोग

नदी में लापता हुए लोगों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस, भारतीय सेना और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बीते पांच दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नदी का जलस्तर ऊंचा और धारा बेहद तेज होने से रेस्क्यू मुश्किल साबित हो रहा है। रेस्क्यू दल ड्रोन और आधुनिक उपकरणों का भी सहारा ले रहे हैं ताकि उफनती सतलुज की उग्र धारा में कोई सुराग मिल सके।

 

वहीं, लाहौल–स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने सोशल मीडिया पर हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत एजेंसियों से लगातार संपर्क बनाए रखा गया है। उन्होंने बताया कि मंत्री जगत सिंह नेगी से भी आग्रह किया गया है कि रेस्क्यू अभियान को और तेज किया जाए।

यह भी पढ़ें : आपदा के बाद पहली बार मनाली में सांसद कंगना, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लेंगी नुकसान का जायजा

दी जा रही हर संभव मदद

NDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं और स्थानीय लोग भी मौके पर सहायता कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

शोक में डूबा पूरा इलाका

इस हादसे ने पूरे स्पीति क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यह दुर्घटना सिर्फ एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की क्षति है। गांव-गांव में लोग परिवार की सलामती के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। हादसे के बाद काजा और आसपास के इलाकों में मातम पसरा हुआ है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख