#हादसा
March 30, 2025
हिमाचल : दूध का टैंकर लेकर जा रहा था ड्राइवर, रास्ते में खड़ा था काल- पसरा मातम
टैंकर के पीछे पर्सनल गाड़ी से रहा था भांजा
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक परिवार पर नवरात्र के पहले ही दिन दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार ने अपने कमाऊ बेटे को एक सड़क हादसे में खो दिया है। इस हादसे में 26 वर्षीय युवक को दर्दनाक मौत मिली है।
बताया जा रहा है कि युवक पिछले करीब डेढ़ साल से झज्जर जिले की बीजापुरी डेयरी में काम कर रहा था। डेयरी में वो बतौर ड्राइवर तैनात था। इस हादसे का बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चंगर हंडोला का रहने वाला राकेश कुमार बीते कल शाम को अपने भांजे लखवीर सिंह के साथ राजस्थान के टोंक से दूध की सप्लाई लेकर आ रहा था। इसी दौरान वो दूध के टैंकर के पीछे अपनी गाड़ी लेकर आ रहा था।
इसी बीच शाम करीब 7.30 बजे जैसे ही वो NH-11 पर सुजापुर फ्लाईओवर पर चढ़ाई चढ़ने लगे तो आगे राकेश के आगे चल रहे ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। ऐसे में राकेश की गाड़ी की उसकी गाड़ी के पीछे से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया- जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।