#यूटिलिटी

March 30, 2025

हिमाचल : अप्रैल में सिर्फ 14 दिन खुले रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

रे महीने की सैलरी लेंगे बैंक कर्मचारी

शेयर करें:

Bank Holidays List

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर लोग पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या चैक के माध्यम से करते हैं। ऐसे में लोगों महीने भर में बैंकों के कई चक्कर काटते हैं। वहीं, अगर कभी बीच में बैंक की छुट्टी आ जाए तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

निपटा लें सभी जरूरी काम

कल मार्च महीने का आखिरी दिन है और कल सोमवार है। ऐसे में अगर आपके मार्च महीने के बैंक में जुड़े जरूरी काम अधूरे हैं तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लीजिए। दरअसल, अप्रैल महीने में आधे महीने से भी ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 3 किलो चरस भी हुई बरामद

अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट

RBI ने अप्रैल महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है- जिसके अनुसार अप्रैल में सिर्फ 14 दिन ही बैंक खुलेंगे। अप्रैल महीने के पहले ही दिन बैंक बंद रहेगा।

कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

RBI की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से अप्रैल महीने में कुल 16 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में काम करने गई थी मां-दादी, घर पर पानी के टैंक में डूब गया मासूम

बैंक कर्मचारियों की मौज

हालांकि, इन छुट्टियों से बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को मार्च में सिर्फ 14 दिन ही काम करना पड़ेगा। जबकि, उन्हें सैलरी पूरे महीने की मिलेगी।

देखें छुट्टियों की लिस्ट-

RBI द्वारा अप्रैल 2025 में बैंकों की छुट्टियों की जारी लिस्ट के अनुसार बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली हैं। मगर यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-

  • 1 अप्रैल- सालाना बैंक कलोजिंग
  • 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद, तेलंगाना)
  • 6 अप्रैल- रविवार
  • 10 अप्रैल- महावीर जयंती
  • 12 अप्रैल- दूसरा शनिवार
  • 13 अप्रैल- रविवार
  • 14 अप्रैल- डॉ. अंबेडकर जयंती
  • 15 अप्रैल- बंगानी न्यू ईयर, भोग बिहू (अगरतला, गुवाहटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला)
  • 16 अप्रैल- भोग बिहू (गुवाहटी)
  • 18 अप्रैल- गुड फ्राईडे
  • 20 अप्रैल- रविवार
  • 21 अप्रैल- गरिया पूजा (अगरतला)
  • 26 अप्रैल- चौथा शनिवार
  • 27 अप्रैल- रविवार
  • 29 अप्रैल- परशुराम जयंती (शिमला)
  • 30 अप्रैल- अक्षय तृतीया (बेंगलुरु)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख