#हादसा
November 6, 2025
हिमाचल : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मां-बाप से छिन गया नौजवान बेटा; पसरा मातम
कुनाल के तेज रफ्तार बाइक पर से खो दिया संतुलन
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के कई युवा तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि उनकी यही लापरवाही उन पर ही भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर तेज रफ्तारी के कारण एक नौजवान लड़के की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि बिझड़ी तहसील के करनेहड़ा गांव में बीती रात हुई इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। रनेड़ा के रहने वाले कुनाल की तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात के समय कुनाल अपनी मोटरसाइकिल पर कहीं से लौट रहा था। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी। तीव्र मोड़ पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे मौजूद आम के बड़े पेड़ से बुरी तरह जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों ने बिना देर किए कुनाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं पहुंचाया। लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुनाल के निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल का माहौल भी शोकमय हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिझड़ी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार सड़क हादसे का कारण प्रतीत हो रही है। विस्तृत जांच जारी है।
कुनाल माता-पिता का लाडला बेटा था। उसकी ऐसे अचानक हुई मौत के बाद माता-पिता और रिश्तेदारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में हर कोई स्तब्ध है। कुनाल की मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने युवाओं ने एक बार फिर युवाओं को तेज रफ्तार से बचने और हेलमेट का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़कें रेसिंग ट्रैक नहीं हैं। एक लापरवाही परिवार को जिंदगी भर का दुख देती है।