#हादसा

April 26, 2025

हिमाचल : घर से काम पर निकले थे दो युवक, परिजनों को खड्ड में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

मजदूरी करके कर रहे थे अपना गुजारा

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में बीते कल हुए हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहां पर हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है।

एक ही दिन में 7 लोगों की मौत

दरअसल, बीते कल मंडी के पंडोह क्षेत्र में बारात से लौट रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे के भाई-भाभी और 8 महीने की भतीजी समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, करसोग में दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थिति में बिमला खड्ड में पड़े मिले। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्हे के भाई-भाभी सहित 5 स्वर्ग सिधारे

खाना खाकर काम पर निकले

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल दोनों युवक घर से खाना खाकर काम के लिए निकले थे। मगर कुछ देर बाद दोनों युवकों के परिजनों को सूचना मिली की उनके बेटे गांव के साथ गुजरती बिमला खड्ड में बेसुध हालत में पड़े हुए हैं।

खड्ड में बेसुध मिले दो युवक

बेटों की खबर सुनते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में बिमला खड्ड पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दोनों युवकों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल करसोग पहुंचाया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सरेराह नीचता कर रहा था युवक, लड़की ने कराटे का मारा दांव; दुम दबाकर भागा

परिजनों में मची चीख-पुकार

बेटों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मजदूरी का काम करते थे दोनों

दोनों युवक करसोग की खड़कन ग्राम पंचायत के द्रष्टि गांव के रहने वाले थे। दोनों युवक मजदूरी का काम कर अपना गुजारा कर रहे थे। युवकों की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतकों की पहचान-

  • संजय (26)
  • भगत राम (43)

यह भी पढ़ें : हिमाचल: डीसी ऑफिस चंबा को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली करवाया भवन

कैसे हुई युवकों की मौत?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। शुरुआती जांच में दोनों की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है। माना जा रहा है कि दोनों की मौत खड्ड में गिरने के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

गहरी खाई में गिरी कार

आपको बता दें कि बीते कल एक कार पंडोह डैम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास हुआ है। हादसे में कार एक सड़क से लुढ़क कर नीचे की तरफ पुरानी सड़क पर जा गिरी। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से कोई भी नहीं बच पाया और सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में एक आठ माह की बच्ची भी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख