#हादसा

April 26, 2025

हिमाचल : शादी वाले घर से एक साथ उठी 4 लोगों की अर्थी, दूल्हे ने दी मुखाग्नि- खुशियां हुई खाक

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा

शेयर करें:

Mandi Car Accident

 मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य- दुनी चंद, उनकी पत्नी कांता देवी, दस माह की मासूम बेटी किंजल और नेपाल निवासी मीना देवी शामिल हैं। पांचवें मृतक डाहलू राम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नौण में किया गया।

 

दूल्हे ने दी मुखाग्नि, गूंज उठा श्मशानघाट


नगालनी के श्मशानघाट पर दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला जब दूल्हा छोटे शेर सिंह ने चारों मृतकों की चिताओं को स्वयं मुखाग्नि दी। एक ही परिवार से चार अर्थियां उठने पर समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया। सैंकड़ों लोग नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : हिमाचल : BIRTHDAY वाले दिन राइडर को लगा करंट, दोस्तों ने चिता के सामने बाइक रख दी अंतिम विदाई

 

बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा


यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सेगली से भाटकी धार लौट रही बारात में शामिल एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डाहलू राम ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे ने दुनी चंद की दो मासूम बेटियों को अनाथ कर दिया है। अब उनके छोटे भाई और दादा पर इन बच्चियों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चार मंजिला मकान में फटे 3 गैस सिलेंडर, हुआ जोरदार विस्फोट- धमाके की गूंज से दहल उठा इलाका

 

परिजन सदमे में, प्रशासन ने दी राहत


हादसे के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। उपमंडलाधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि प्रशासन ने तत्काल राहत के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। अन्य राहत राशि भी नियमानुसार दी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख