#हादसा

April 26, 2025

हिमाचल : BIRTHDAY वाले दिन राइडर को लगा करंट, दोस्तों ने चिता के सामने बाइक रख दी अंतिम विदाई

बड़े भाई को बाथरूम में बेसुध पड़ा मिला था करण

शेयर करें:

Karan Sharma

सिरमौर। अकसर हम देखते हैं कि किसी भी व्यक्ति की अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। मगर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक ऐसा मार्मिक दृश्य देखने को मिला-जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया। यहां पर 24 वर्षीय युवक के अंतिम संस्कार में उसकी बाइक को शामिल किया गया।

चिता के सामने रखी बाइक

दरअसल, युवक को अपनी बाइक से बेहद लगाव था। इसी के चलते उसकी बाइक को उसकी चिता के सामने रखा गया और फिर युवक का अंतिम संस्कार किया गया। युवक की अंतिम यात्रा में उसके कई दोस्त भी अपनी-अपनी बाइक लेकर पहुंचे। युवकों ने नम आंखों से अपने दोस्त को अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चार मंजिला मकान में फटे 3 गैस सिलेंडर, हुआ जोरदार विस्फोट- धमाके की गूंज से दहल उठा इलाका

सदमे में पूरा परिवार

वहीं, 24 वर्षीय जवान बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। लाडले बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीनबना हुआ है। परिजनों ने बताया कि उनके बेटे को बाइक राइडिंग का बहुत शौक था। बाइक के साथ उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई वीडियोज शेयर की हुई हैं। उसे लोग काफी पसंद करते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

 

अंतिम संस्कार में शामिल हुई बाइक

बर्थडे पर कई जान

दुखद बात ये है कि जिस दिन अंकित की मौत हुई- यानी 24 अप्रैल को ही अंकित का बर्थडे भी था। उस दिन सुबह से अंकित को जहां एक तरफ हर कोई लंबी उम्र की दुआएं दे रहा था। वहीं, उसी दिन उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई। अंकित की मौत के बारे में सुनकर बहुत सारे लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा था। उसके दोस्त और परिजन ये मानने को तैयार ही नहीं थे कि अंकित अब इस दुनिया में नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से काम पर निकले थे दो युवक, परिजनों को खड्ड में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

करंट लगने से हुई मौत

आपको बता दें कि 24 वर्षीय युवक करण शर्मा ददाहू में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वहां पर उसके बड़े भाई को वो बाथरूम में बेसुध पड़ा मिला और उसकी बाजू पर पानी गर्म करने वाली रॉड पड़ी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना वीरवार रात की है। जब पूरा परिवार खाना खाने के बाद सोने की तैयारी में था। उसी वक्त अचानक करण रॉड को करंट लग गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए ददाहू अस्पताल में ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक से था बेहद लगाव

परिजनों ने बताया कि अंकित को लोग बाइक राइडर के नाम से जानते थे। उसने अपनी बाइक पर रेणुका राइडर लिखवा रखा था। रेणुका राइडर के नाम से अंकित लोगों में काफी मशहूर था। उसकी मौत ने सबको गहरा सदमा दिया है। परिजनों का कहना है कि अब अंकित की बाइक को घर पर उसकी अमानत के तौर पर रखा जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख