#हादसा
April 26, 2025
हिमाचल : चार मंजिला मकान में फटे 3 गैस सिलेंडर, हुआ जोरदार विस्फोट- धमाके की गूंज से दहल उठा इलाका
रसोईघर में रखे थे तीनों सिलेंडर, हुआ जोरदार धमाका
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मॉडल टाउन स्थित एक चार मंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी। यह हादसा दोपहर लगभग 2:10 बजे हुआ, जब मकान की ऊपरी मंजिल से आग की तेज लपटें उठती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
मॉडल टाउन का इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। संकरी गलियों और बाजार के कारण आग बुझाने वाली गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चार मंजिला मकान में तीन गैस सिलेंडर एक साथ फटने से जोरदार धमाका हुआ।
इस धमाके की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सीधे प्रभावित इमारत तक पहुंच सके। इसी दौरान आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के होटल मालिकों ने भी सुरक्षा के लिहाज से अपने भवनों को खाली करना शुरू कर दिया।
अग्निशमन विभाग के सात कर्मियों ने स्थानीय निवासियों की सहायता से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग की लपटें मकान से निकलकर बढ़ती जा रही थी। मकान के मालिक विक्रम सूद बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मकान की चौथी मंजिल पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई, जबकि रसोईघर में रखे तीन गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने से स्थिति और विकराल हो गई। गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटने के बाद भी आग नीचे की मंजिलों तक नहीं फैल पाई।
मनाली अग्निशमन केंद्र के प्रभारी शरणपत ने बताया कि इस हादसे में करीब 2 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। हालांकि फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से आसपास के तीन बड़े होटल और पास स्थित संत निरंकारी भवन जैसे प्रमुख ढांचों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनकी कीमत दो करोड़ से अधिक आंकी गई है। यदि कुछ देर की भी देरी होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का विस्तृत आकलन कर रही है। पुलिस और प्रशासन इस घटना को लेकर सतर्क हो गया है और शहर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।