#हादसा
January 28, 2026
BREAKING : महाराष्ट्र के डिप्टी CM का प्लेन क्रैश-रनवे से उतरा विमान, पूरी तरह ज.ला; कई लोग थे सवार
मौके पर अफरा-तफरी, जुटी भारी भीड़
शेयर करें:

शिमला/मुंबई। महाराष्ट्र के बारामती से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह हादसा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हुआ। दावा किया जा रहा है कि इस विमान में उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे।
बताया जा रहा है कि अजित पवार सुबह जिला पुरिषद चुनावों के एक कार्यक्रम के लिए बारामती जा रहे थे। इस दौरान विमान में उनके साथ कुछ सुरक्षाकर्मी और कई अफसर भी मौजूद थे। इस हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही विमान रनवे की ओर उतरा, उसी दौरान कुछ सेकंड में स्थिति बिगड़ गई और विमान संतुलन खो बैठा। हादसे के बाद विमान को भारी नुकसान पहुंचा है और वह लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में विमान के टूटे हिस्से और अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है, जो हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।
हादसे की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं। सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट के आसपास की गतिविधियों को सीमित कर दिया गया है। एंबुलेंस और राहत दलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि हादसे के वक्त विमान में मौजूद उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य लोग सुरक्षित हैं या नहीं। फिलहाल इस बारे में न तो राज्य सरकार की ओर से और न ही प्रशासन की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है और पूरी जानकारी सत्यापन के बाद ही साझा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच के लिए नागरिक उड्डयन से जुड़े अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम सक्रिय की जा सकती है। लैंडिंग के दौरान हुई इस दुर्घटना में तकनीकी खामी, मौसम या मानवीय चूक- इन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।