#हादसा
September 2, 2025
हिमाचल : बिजली की तारें ठीक कर रहा था कर्मी, अचानक खंभे में आया करंट- थम गई सांसें
देसराज के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन आकस्मिक मौत से मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां एक शख्स की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे के वक्त व्यक्ति बिजली लाइन को दुरुस्त करने के काम में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक खंभे में करंट आ गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल दुखद बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये दुखद हादसा बीते कल भरमौर NH पर बकानी पुल के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर को बिजली बोर्ड का आउटसोर्स कर्मचारी खंभे पर चढ़कर तारे ठीक करने में जुटा हुआ है।
इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया और कर्मचारी करंट की चपेट में गया। इस हादसे में कर्मचारी बुरी तरह झुलस कर खंभे से जमीन पर गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान देसराज के रूप में हुई है-जो कि बकाणी गांव का रहने वाला था। डॉक्टरों के अनुसार, देसराज की मौत मौके पर ही हो गई थी। करंट का झटका इतना तेज था कि देसराज को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी जान चली गई।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने देसराज के सहयोगियों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। हादसे के बाद देसराज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उधर, बिजली बोर्ड मंडल चंबा के XEN ई. प्रवेश ठाकुर का कहना है कि मैहला के आगे बिजली की लाइन को बंद रखा गया था। ऐसे में लाइन में करंट कैसे आई- इस बात की जांच करवाई जाएगी। यह बहुत दुखद है कि हमने करंट लगने से अपना एक साथी खो दिया।