#हादसा

March 5, 2025

हिमाचल : मनाली-केलांग सड़क पर दरका बर्फ का पहाड़, सड़क जाम

अटल टनल का रास्ता एक तरफ से खुला

शेयर करें:

Himachal News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन की बारिश-बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप निकली हुई है, लेकिन इससे एवलांच का खतरा भी बढ़ गया है। बुधवार की सुबह मनाली-केलांग सड़क पर मूलिंग पुल के पास एवलांच के कारण सड़क बंद हो गई। बर्फ की बड़ी चट्टानें टूटकर सड़क पर आ गिरीं।

मनाली-केलांग सड़क पर दरका बर्फ का पहाड़

घटना की सूचना मिलने पर बीआरओ के अमले ने भारी मशीनों के साथ सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। BRO ने मनाली से अटल टनल के रास्ते को भी एक तरफ से खोल दिया है, जिससे नॉर्थ पोर्टल के लिए सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक वाहनों को छोड़ा जा रहा है। दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक अटल टनल से मनाली के लिए वाहनों की आवाजाही होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 9 साल बाद परिवार से मिली लड़की, परिवार छोड़ चुका था जिंदा होने की उम्मीद

अधिकतम तापमान बढ़ेगा

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अभी 8 मार्च तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। उसके बाद 9 मार्च से मौसम फिर खराब होगा। 8 मार्च तक राज्य में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री का इजाफा होने की उम्मीद है। बुधवार और गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आने की उम्मीद जताई गई है। उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हिमाचल के मैदानी-निचले पहाड़ी और मध्य क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। सुबह के समय मंडी और बिलासपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोहरा छाया रहा।

 

आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम में सुधार देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर में 8 मार्च तक धूप खिली रहेगी, जिससे खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में सामान्य जनजीवन बहाल होने की उम्मीद है। बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण कई क्षेत्रों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन अब मौसम खुलने से राहत की संभावना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, अंदर सवार था शिक्षक- नहीं बच पाया

बिजली-पानी और सड़क व्यवस्था पर असर

लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू के कई क्षेत्रों में हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। बीते एक सप्ताह से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है, सड़कों पर बर्फ जमा होने से आवाजाही बाधित है और पाइपलाइन जमने के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में मौसम साफ होने से बिजली और पानी की बहाली के काम में तेजी आएगी। फिलहाल प्रदेश में 190 से ज्यादा सड़कें और 450 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जिन्हें बहाल करने में अभी कुछ समय लग सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख