#हादसा

March 5, 2025

हिमाचल : नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, अंदर सवार था शिक्षक- नहीं बच पाया

कार के उड़े परखच्चे, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया चालक

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां रोहड़ू उपमंडल में शिकडी नदी पर बने पुल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे का शिकार हुई कार

हादसे के वक्त कार में सिर्फ चालक ही मौजूद था। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की दो महिलाएं करती थी चिट्टे का धंधा, युवकों ने खोली पोल- हुईं अरेस्ट

कार में सवार था चालक

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात को पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र कुमार ने बताया कि रात करीब 8 बजे न्यू बस स्टेंड रोहडू़ में शिकडी पुल के पास वो खड़ा था। इस दौरान उसने देखा कि ऑल्टो कार नंबर HP77-2828 बाईपास रोड चिड़गांव की ओर से मोनाल चौक की तरफ आई।

तेज स्पीड में थी कार

कार की स्पीड इतनी तेज थी कि पुल के पास पहुंचते ही ड्राइवर का कार पर संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर से कार अनियंत्रित हो गई और कार सीधे शिकडी नदी में जा गिरी। गाड़ी को नदी में गिरता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर कार चालक को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकालकर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जो भूंडा और शांत महायज्ञ में नहीं होते विराजित

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान गोविंद ठाकुर के रूप में हुई है- जो कि अढ़ाल गांव का रहने वाला था। गोविंद कांडा स्कूल में PETके पद पर तैनात था। गोविंद की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

वाहन चालक की गलती

मामले की पुष्टि करते हुए DSP रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख