#हादसा

September 4, 2025

हिमाचल : मस्जिद से नमाज अदा कर लौटे घर, अचानक दरका पहाड़- कई लोग मलबे में दबे

एक ने तोड़ा दम, 4 घायल- 6 लोग लापता

शेयर करें:

Kullu Landslide

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय के इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन की एक और घटना सामने आई। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग सहमे हुए हैं।

एक की मौत, 4 घायल- 6 लापता

यहां सुबह करीब 6:30 बजे पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टानें अचानक मकानों पर आ गिरीं। इस घटना में तीन मकान चकनाचूर हो गए। हादसे में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है, चार लोग घायल हैं और छह अन्य लोगों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के सामने मासूम बनने का किया ड्रामा, तलाशी लेने पर बैग से मिला लाखों का चिट्टा

अचानक हुआ जोरदार धमाका

स्थानीय निवासी नरेंद्र सूद ने बताया कि भूस्खलन के समय वह अपने घर में सो रहे थे। अचानक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब बाहर देखा तो सामने के घरों पर पहाड़ से मलबा गिर चुका था।

 

भूस्खलन होते ही पूरे इलाके में शोर और भगदड़ मच गई। स्थानीय युवाओं ने किसी तरह मलबा हटाकर दो महिलाओं और एक अन्य व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। लोगों द्वारा तुरंत घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के टैक्सी ड्राइवर को शहीद का दर्जा देने की उठी मांग, मोहाली में मिली थी देह

नमाज पढ़कर आए थे

इस हादसे के शिकार अधिकतर कश्मीरी मजदूर बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी बशीर अहमद ने बताया कि उनके साथी नमाज़ अदा करने के बाद कमरे में लौटे ही थे कि अचानक भूस्खलन हो गया। इसमें उनके पांच साथी मजदूर और मकान की महिला मालकिन अंदर ही दब गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के गांव में चिट्टा सप्लाई करने आए थे दो यार, ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस- हुए अरेस्ट

रेस्क्यू करना हो रहा मुश्किल

फिलहाल,  NDRF की टीम स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य चला रही है। मलबा इतना भारी है कि छत के स्लैब तक चकनाचूर हो चुके हैं, जिससे रेस्क्यू और मुश्किल हो गया है।

कई जगह गिर रहे मकान

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में कुल्लू में भूस्खलन की यह चौथी घटना है। लगातार खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों और ढलानों के पास बने मकानों से दूरी बनाए रखें और मौसम पूरी तरह साफ होने तक सतर्क रहें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख