#अपराध

September 4, 2025

हिमाचल पुलिस के सामने मासूम बनने का किया ड्रामा, तलाशी लेने पर बैग से मिला लाखों का चिट्टा

हुलिए के आधार पर दबोचा

शेयर करें:

chitta sirmaur police

सिरमौर | हिमाचल पुलिस लगातार प्रदेश को नशा-मुक्त बनाने की मुहिम चला रही है। इसके बावजूद कुछ स्थानीय लोग नशे के धंधे से बाज नहीं आ रहे। इसी बीच सिरमौर पुलिस ने बहराल इलाके में बड़ी कामयाबी हासिल की और एक तस्कर को चिट्टा (स्मैक) समेत गिरफ्तार किया।

 

रात के अंधेरे में पकड़

 

बीती 2 सितंबर की रात करीब 11:55 बजे पुलिस टीम सतीवाला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अब्दुल्ला पुत्र युसुफ अली, निवासी भगवानपुर (डा. पुरूवाला, तहसील पांवटा साहिब), लंबे समय से चिट्टा सप्लाई कर रहा है। खबर थी कि वह हथनीकुंड, हरियाणा से ट्रक में पांवटा की ओर आ रहा है और लालढांग के पास उतरने वाला है।


यह भी पढ़ें : हिमाचल के गांव में चिट्टा सप्लाई करने आए थे दो यार, ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस- हुए अरेस्ट

 

हुलिए के आधार पर दबोचा

 

सूचना पर तुरंत घेराबंदी की गई। आरोपी जैसे ही ट्रक से उतरकर बहराल की ओर पैदल बढ़ा, पुलिस ने उसे हुलिए के आधार पर पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी में खाकी टेप से लिपटा पाउच मिला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के टैक्सी ड्राइवर को शहीद का दर्जा देने की उठी मांग, मोहाली में मिली थी देह

चिट्टा की बरामदगी

 

पाउच खोलने पर उसमें पारदर्शी पॉलिथीन में गुलाबी झलक वाला पाउडर मिला। मौके पर NDD किट से जांच की गई तो यह चिट्टा (स्मैक) निकला, जिसका कुल वजन 16.10 ग्राम पाया गया।


यह भी पढ़ें : हिमाचल लैंडस्लाइड : 24 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला NDRF जवान, परिजनों के नहीं थम रहे खुशी के आंसू

 

केस दर्ज, जांच जारी

 

पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि इस तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख