#अपराध
September 4, 2025
हिमाचल के गांव में चिट्टा सप्लाई करने आए थे दो यार, ग्राहक से पहले पहुंच गई पुलिस- हुए अरेस्ट
पुलिस टीम ने खेप के साथ धरे दोनों यार
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बावजूद इसके कुछ लोग आपदा में भी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला हिमाचल के सिरमौर जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दोनों ने भारी मात्रा में चिट्टे की खेप भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 1 सितंबर की रात को पुलिस टीम ने भुपपूर गांव में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भुपपुर में निर्माणाधीव फ्लाईओवर के नीचे दो लोग चिट्टा बेच रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुल के पास मौजूद दो लोगों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके बैग से एक पॉलीथिन पाउच मिलाृ जिसमें उन्होंने खेप छुपा कर रखी थी। जिसका वजन 10.65 ग्राम चिट्टा (स्मैक) था। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुल्हाल, देहरादून के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
जांच में पाया गया है कि दोनों लोग पिछले काफी लंबे समय से चिट्टा तस्करी करने में सक्रिय थे। दोनों इस धंधे को धड़ल्ले से कर रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 सितंबर तक के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं- ताकि पता लगाया जा सके कि पहले दोनों के खिलाफ कहां-कहां और कितने मामले दर्ज हैं।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये दोनों खेप कहां से लाते थे और आगे किसे बेचते थे। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ था।