#यूटिलिटी

June 18, 2025

हिमाचल से लेह जाना हुआ सस्ता और आरामदायक, सिर्फ 2000 रुपये में पहुंचा देगा डीलक्स टेंपो ट्रैवलर

एंडवास में बुकिंग करवा सकते हैं पर्यटक

शेयर करें:

Manali to Leh Deluxe Tempo Services

शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम पर्यटकों के लिए नई सुविधा लाया है। जो पर्यटक सस्ते दाम पर मनाली से लेह का सफर करना चाहते हैं, अब वो ऐसा आसानी से कर पाएंगे। निगम की ओर से 16 सीटर डीलक्स टेंपो ट्रैवलर की सेवा शुरू होने जा रही है।

हिमाचल से लेह जाना हुआ सस्ता

इस सुविधा के जरिए मात्र 2000 रुपयों में लोग मनाली से लेह तक का सफर कर पाएंगे। अगर आप एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी चाहते हैं तो आप निगम की वेबसाइट www.hptdc.in पर ये जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढे़ं : हिमाचल : कई दिन से फोन नहीं उठा रहा था पति, गांव से ढूंढने आई पत्नी- कमरे में पड़ी मिली सड़ी-गली देह

मनाली से सुबह 5 बजेगी निकलेगी ट्रैवलर

अगले महीने की पहली तारीख से मनाली से लेह तक के लिए 16 सीटर डिलक्स टेंपो ट्रैवलर की सेवा शुरू हो जाएगी। टेंपो ट्रैवलर मनाली से सुबह 5 बजे निकलेगी जो शाम 8 बजे लेह बस स्टैंड पहुंचेगा।

 

ये टेंपो ट्रैवलर पर्यटकों को मनाली से अटल टनल के साथ केलांग, दारचा, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला, पांग, तंगलंगला, उप्शी और कारू होते हुए लेह की सैर करवाएगा। ये रूट दुनिया के सबसे ऊंचे और चुनौतीपूर्ण रास्तों में गिना जाता है जो लाहौल, जांस्कर और लद्दाख की वादियों से होकर गुजरता है। बता दें कि अगले दिन सुबह पांच बजे ट्रैवलर लेह से वापस मनाली के लिए चलेगी।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने डॉक्टर्स को दी बड़ी राहत- अब नहीं करनी पड़ेगी फील्ड पोस्टिंग, जानें जनता को क्या होगा फायदा

ऑनलाइन करवा सकते हैं एडवांस बुकिंग

समर सीजन में पर्यटकों की बढ़ रही है और हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी काफी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। इसी को देखते हुए ट्रैवलर की सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है।

 

इसके लिए निगम अपना ऑनलाइन पोर्टल भी खोल चुका है। अगर आप एडवांस बुकिंग को लेकर कोई जानकारी चाहते हैं तो ये जानकारी आप www.hptdc.in पर देख सकते हैं। इस रूट के दौरान पर्यटक बारालाचा, नकीला पास, लाचुंगला, तंगलंगला दर्रे को भी देख पाएंगे। ये चारों दर्रे लेह-मनाली रोड पर स्थित हैं और लेह को मनाली से जोड़ते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेपर देने जा रहा था युवक, खाई में गिर गई बस- खुद की परवाह किए बिना कई लोगों को बचाया

सैलानियों की सुविधा के लिए शुरू हुई सेवा

निगम के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बताते हैं कि पर्यटकों की सुविधा के लिए ही ट्रैवलर शुरू करने का फैसला लिया गया है। पर्यटक दिल्ली, मनाली और शिमला के मार्केटिंग ऑफिस में भी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए मॉलरोड स्थित बुकिंग काउंटर के नंबर 0177-2800073 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

बता दें कि इससे पहले भी निगम टेंपो ट्रैवलर की सुविधा दे चुका है। बीती 16 मई से मनाली से रोहतांग और शिमला-कुफरी-नालदेहरा के लिए टेंपो ट्रेवलर की सुविधा शुरू हो चुकी है। 21 मई से मनाली-लेह रोड पर स्थित बारालाचा के लिए भी टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू कर दी गई है। मनाली से बारालाचा जाने किए एक पर्यटक से 1200 रुपये, मनाली से रोहतांग पास जाने के लिए 800 रुपये और शिमला से कुफरी-नालदेहरा-मशोबरा जाने के लिए 600 रुपये लिए जा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख