#हादसा
October 3, 2025
हिमाचल: घर में 6 दिन से लग रही रहस्यमयी तरीके से आ’ग, फैला डर; परिवार की उड़ी नींद
अपने-आप राख बन रहा घर में रखा सामान
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां लंबागांव क्षेत्र की धुपक्यारा पंचायत में पिछले छह दिनों से एक ऐसा अजीबोगरीब घटनाक्रम देखने को मिल रहा है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
संसार चंद जरियाल के घर में लगातार रहस्यमयी तरीके से आग लग रही है। हैरानी की बात यह है कि घर की बिजली बोर्ड ने पहले ही काट दी है, इसके बावजूद घर में कभी पंखे, कभी टीवी और कभी अन्य सामान में अचानक आग लग जाती है।
लगातार लग रही इस आग से घर का पूरा परिवार दहशत में है। बीते छह दिनों से कोई भी सदस्य ढंग से सो नहीं पाया है। सभी को डर है कि अगली बार कब और कहां आग लग जाएगी। हालांकि गनीमत यह रही कि अब तक किसी को कोई चोट नहीं आई है और सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन यह रहस्यमयी आग पूरे क्षेत्र में चर्चा और चिंता का विषय बनी हुई है।
यह सिलसिला रविवार को शुरू हुआ, जब अचानक घर के बिजली बोर्ड का MCV पिघल गया। इसके बाद बिना किसी विद्युत कनेक्शन वाले बोर्ड और पंखों में भी अचानक आग लगने लगी। हैरानी की हद तो तब हो गई, जब बिजली बोर्ड ने पूरे घर की आपूर्ति काट दी, लेकिन आग लगने का क्रम नहीं रुका।
परिवार ने बताया कि बुधवार को घर में रखा पुराना TV अपने आप जलना शुरू हो गया। इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक पंखा रहस्यमयी तरीके से जल उठा। इन घटनाओं ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों के बीच भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और अटकलें चल रही हैं।
बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता कुलदीप शर्मा ने कहा कि वह खुद मौके पर जाकर स्थिति देख चुके हैं। उनकी टीम ने घर की बिजली पूरी तरह से काट दी है। इसके बावजूद घर में बार-बार आग लगना समझ से परे है। उन्होंने माना कि मामला बेहद गंभीर और असामान्य है।
SDM जयसिंहपुर संजीव ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया था। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनके लिए पास के सरकारी स्कूल में ठहरने की व्यवस्था भी कर दी गई है। SDM ने कहा कि वे स्वयं भी मौके पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे।
मकान मालिक संसार चंद जरियाल का कहना है कि इतने बड़े घर को छोड़ना उनके लिए आसान नहीं है। “अगर हम घर छोड़कर चले जाएं और हमारे पीछे फिर से आग लग जाए तो उसे कौन बुझाएगा?”
संसार चंद ने प्रशासन से मांग की है कि इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए किसी विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया जाए, ताकि असल वजह का पता चल सके। यह अजीबोगरीब आग न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही अगर इस रहस्य का पता नहीं लगाया गया तो परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र पर खतरा मंडरा सकता है। लोग चाहते हैं कि सरकार और जिला प्रशासन इस मामले में विशेषज्ञों की टीम भेजकर सच्चाई सामने लाए।