#हादसा
March 12, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी JCB, अंदर ही फंस गया ड्राइवर; तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
परिजनों ने खोया 27 वर्षीय कमाऊ बेटा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले मे एक सड़क हादसा पेश आया है। उपमंडल ठियोग के कुमारसैन में एक JCB 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त JCB में सिर्फ चालक ही मौजूद था।
हादसे में JCB चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, JCB के परखच्चे उड़ गए हैं। चालक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती शाम करीब 7.30 बजे पेश आया है। JCB चालक अपने काम से JCB लेकर जा रहा था। इसी दौरान कुमारसैन के कियारा गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर JCB 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर JCB चालक को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय संतोष उर्फ सुनील (27) के रूप में हुई है- जो कि चंबा की सलूणी तहसील के बंजोड़ी गांव का रहने वाला था। लोगों का कहना है कि ड्राइवर JCB में फंस गया था। जिस कारण उसने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।