#हादसा
January 22, 2026
कश्मीर में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी:10 जवानों की मौ.त- 11 घायलों को किया एयरलिफ्ट
रेस्क्यू ऑपरेशन चला, मलबे से निकाले गए जवान
शेयर करें:

श्रीनगर। सीमा पर तैनाती से पहले की हर यात्रा सिर्फ एक ड्यूटी नहीं होती, वो किसी का बेटा, किसी का भाई और किसी का पिता लेकर निकलती है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से आई खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है, जहां सेना का एक वाहन खाई में गिरने से 10 जवानों की शहादत हो गई। पहाड़ों की सड़कों पर हुआ यह हादसा एक बार फिर बताता है कि वर्दी की सेवा सिर्फ मोर्चे पर ही नहीं, हर सफर में जोखिम मांगती है।
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। यह हादसा भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। वाहन में कुल 21 जवान सवार थे, जो एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट की ओर जा रहे थे।
सेना अधिकारियों के अनुसार हादसे में 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 11 जवानों को तत्काल उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार पहाड़ी और संकरे रास्ते पर वाहन से चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसके बाद गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए इलाके में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जवानों को खाई से निकालने के लिए रस्सियों और विशेष उपकरणों की मदद ली गई। मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण राहत कार्य चुनौतीपूर्ण रहा।
सेना की ओर से हादसे की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है। वाहन की तकनीकी स्थिति, सड़क हालात और अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। इस हादसे के बाद सैन्य हलकों में शोक की लहर है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।