#हादसा

March 21, 2025

हिमाचल : मौज मस्ती करने पानी में उतरे दो ITI छात्र, 19 घंटे बाद परिजनों को मिली देह

हफ्ते में पांच युवकों की डूबने से थम गई सांसें

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां लारजी स्थित पिन पार्वती नदी में दो ITI छात्रों के डूबने के कारण मौत हो गई है। गोताखोरों ने 19 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों छात्रों की लाशें नदी सं बरामद कर ली हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। 

दो ITI छात्रों की लाशें बरामद

आपको बता दें कि यह घटना बीते कल दोपहर बाद पेश आई है। गोताखोर देर रात तक नदी में छात्रों की तलाश करते रहे, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, आज सुबह दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया गया है। नौजवान बेटों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूली बच्चों तक पहुंच रहा नशा, दुकानों पर मिल रही पुड़िया- पुलिस ने मारे छापे

पार्वती नदी में नहाने गए थे दोनों

विदित रहे कि, दोनों छात्र बिहाली गांव में पावर हाउस के पास पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे हुए थे। इसी दौरान दोनों युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही नदी के किनारे भारी संख्या में लोग और पुलिस के जवान पहुंच गए और दोनों छात्रों की तलाश शुरू की। कुछ तैराक लड़कों ने नदी में उतर कर लापता छात्रों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक होने के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली।

 

इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों की तलाश के लिए गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया- जिन्होंने आज सुबह दोनों छात्रों के शवों को नदी से बरामद कर लिया है। दोनों छात्र ITI थलौट में अध्यनरत हैं और लारजी में वह बिजली की ट्रेनिंग के लिए आए थे। दोनों छात्रों के कपड़े और जूते नदी किनारे पड़े मिले हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनके रथ में विराजित है पूरा शिव परिवार और सूर्यदेव

मृतकों की पहचान

दोनों छात्र बालीचौकी मंडी के सराज इलाके स्थित बालीचौकी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-

  • घनश्याम सिंह (18) पुत्र दया राम
  • धर्मेंद्र ठाकुर (18) पुत्र गीता नंद लारजी

नदी किनारे पड़े थे कपड़े और जूते

शुरुआती जांच में पाया गया है कि दोनों छात्रों के साथ इनका एक दोस्त भी था- जिसने नहाने से मना कर दिया था। जब घनश्याम और धर्मेंद्र नहाने के लिए उतरे तो वो आसपास घूमने के लिए चल गया। मगर जब आया तो उसने देखा कि उसके दोस्त नदी में नहीं थे। जबकि, उनके कपड़े नदी किनारे पड़े हुए थे। ऐसे में उसने तुरंत इस बात की जानकारी ITI प्रशासन को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप! सुरक्षा टीम ने लिया जायजा, यहां जानें आने की बड़ी वजह

7 दिन में पांच लड़कों की डूबने से मौत

गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही ऊना जिला में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। यह दोनों छात्र रील बनाने के चक्कर में नदी में डूब गए थे। इस घटना के बाद ऊना जिले की सोहारी पंचायत में मातम पसरा हुआ है। यहां सोहारी गांव में रील बनाने के चक्कर में दो किशोरों की हुई मौत के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। लड़कों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह घटना परिजनों को कभी ना भूलने वाले जख्म दे गई है। वहीं, इससे पहले कांगड़ा जिले में एक लड़के की होली वाले दिन डूबने के कारण मौत हो गई थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख