#हादसा

July 1, 2025

हिमाचल में भारी बारिश के बीच पलटी HRTC बस- 44 यात्री थे सवार, कुछ सीटों के नीचे दबे

बारिश के बीच अनियंत्रित हुई एचआरटीसी बस, मोड़ पर फिसलकर गिरी नीचे, चीख-पुकार मच गई

शेयर करें:

hrtc accident

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक बस हादसा पेश आया। भारी बारिश में जहां लैंडस्लाइड और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, वहीं तेज बारिश में गाड़ियां और बसें ही हादसे का शिकार हो रही है। 

44 लोगों से भरी बस पलटी

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बीच नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पलट गई, जिसमें 44 से अधिक यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस एक तीखे मोड़ पर पहुंचते ही फिसल गई और संतुलन खोकर सड़क से नीचे जा गिरी।

यह भी पढ़ें : कहां हैं सुक्खू सरकार के 48 स्वचलित मौसम केंद्र? जो समय रहते बादल फटने की देने वाले थे जानकारी

नालागढ़ की ओर जा रही थी बस

यह हादसा गोलाजमाला के पास उस समय हुआ, जब सरकाघाट डिपो की HRTCबस नियमित सवारियों को लेकर नालागढ़ की ओर आ रही थी। बस में बैठी सवारियों की चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र दहल उठा। 

सीटों के नीचे दब कई लोग

हादसे के तुरंत बाद बस के भीतर से यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कई लोग सीटों के नीचे दब गए थे, कुछ को गंभीर चोटें आईं। घटना स्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को शीघ्र बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल छिड़क वन विभाग का रेस्ट हाउस किया राख, निशाने पर था फॉरेस्ट गार्ड

प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। सभी घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन कुछ को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें आगे के इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख