#अपराध

July 1, 2025

हिमाचल : पेट्रोल छिड़क वन विभाग का रेस्ट हाउस किया राख, निशाने पर था फॉरेस्ट गार्ड

फॉरेस्ट गार्ड ने कुछ दिन पहले बेशकीमती देवदार की लकड़ी बरामद की थी

शेयर करें:

Forest Department Rest House

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में वन विभाग का एक रेस्ट हाउस जलकर राख हो गया है। आग इतनी भयानक थी कि तेज बारिश के बावजूद आग ने थमने का नाम नहीं लिया और रेस्ट हाउस जलकर राख हो गया।

वन विभाग का रेस्ट हाउस तबाह

बताया जा रहा है कि वन विभाग का ये रेस्ट हाउस 60 साल पुराना था। घटना के वक्त फॉरेस्ट गार्ड गश्त पर थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर रेस्ट हाउस के जलने से वन विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : कहां हैं सुक्खू सरकार के 48 स्वचलित मौसम केंद्र? जो समय रहते बादल फटने की देने वाले थे जानकारी

पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि रेस्ट हाउस में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई है। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

जिंदा जलाने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, घटना बीती देर रात वन मंडल राजगढ़ के हाब्बन परिक्षेत्र के ठंडीधार में पेश आई है। जहां पर वन विभाग के विश्राम गृह का प्रयोग आजकल गार्ड हट के रूप में किया जा रहा था। घटना के वक्त फॉरेस्ट गार्ड फूला राम गश्त पर थे। बताया जा रहा है कि फूला राम ने कुछ दिन पहले बेशकीमती देवदार की लकड़ी बरामद की थी। ऐसे में असामाजिक तत्वों ने उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश तो नहीं की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कुदरत का कहर : घर खाली करने को लोग मजबूर, 10 से ज्यादा लापता- 3 की मिली देह

रेस्ट हाउस के पास मिली पेट्रोल की बोतलें

DFO राजगढ़ समीर राज ने बताया कि इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। साथ ही पुलिस टीम को भी मामले की शिकायत दे दी गई है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेस्ट हाउस के पास पेट्रोल की बोतलें मिली हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने फॉरेस्ट गार्ड को जिंदा जलाने की कोशिश की है।

राख हुआ 60 साल पुराना रेस्ट हाउस

उन्होंने बताया कि ये रेस्ट हाउस 1965 में बना था। इस घटना में दो कमरों और हॉल का पूरा का पूरा रेस्ट हाउस जलकर राख हो गया है। घटना के कारण 45 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। मामले की पुष्टि DSP वीसी नेगी ने करते हुए बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज हर पहलू की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख