#हादसा

January 15, 2025

हिमाचल: चलती HRTC बस का खुला टायर, यात्रियों में मची चीख-पुकार

सुंदरनगर में चलती HRTC बस का टायर खुला

शेयर करें:

Hrtc bus tyre mandi passengers sundernagagar

मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों का क्या हाल हो रखा है, यह सच्चाई आज के वक्त में किसी से भी छिपी नहीं है। आए दिन HRTC की खटारा बसों के खराब होने और हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं।  इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। यहां स्थित सुंदरनगर उपमंडल में HRTC की एक चलती बस का आगे वाला टायर खुल गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरा टिप्पर, महिला समेत 3 लोग स्वर्ग सिधारे, मासूम घायल

8 छात्र-छात्राओं सहित 15 लोग थे सवार

मिली जानकारी अनुसार, उपमंडल सुंदरनगर बस स्टैंड से निगम की एक बस केरन के लिए रवाना हुई। इसी बीच जब यह बस अपने गंतव्य से करीब एक किलोमीटर पीछे पहुंची तो चढ़ाई पर चलते अचानक चालक की तरफ का आगे वाला बस का टायर एकाएक खुल गया। इस दौरान बस में 8 छात्र-छात्राओं समेत 15 लोग सवार थे।

यात्रियों में मची चीख-पुकार

गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। मगर बस का टायर खुलने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।  बता दें कि निगम की बस का टायर खुलने की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। जिसके माध्यम से परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल खड़े किए जा रहें हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस देख युवकों के छूटे पसीने, मिला इतना नशा कि उड़ गए होश

लोग बोले खटारा बसों के करें बंद

लोगों का कहना है कि जिला मंडी से यह दूसरी घटना सामने आई है। निगम आए दिन होने वाले हादसों से भी सबक क्यों नहीं ले रहा है और ना ही इन खटारा बसों पर ध्यान दे रहा है। निगम द्वारा ऐसी बसों को रूट पर क्यों भेजा जाता है, जिससे दर्जनों लोगों की जान को खतरे में निगम द्वारा डाला जाता है।  मामले की पुष्टि करते हुए सुंदरनगर बस अड्डा प्रभारी गुरदयाल चौधरी ने बताया कि चलती बस का टायर खुलने का मामला संज्ञान में आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: हलवाई की बेटी ने मैरिट सूची में हासिल किया 10वां रैंक, शिक्षक बनना है सपना

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख