कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पेश आया है। यहां एक टिप्पर के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल
हादसे में एक तीन साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हुई है। बच्ची को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रेफर किया गया है।
गहरी खाई में गिरा टिप्पर
बता दें कि बीते कल जिला कुल्लू के बंजार की चनौन पंचायत के गोशाला कैची के पास एक टिप्पर गहरी खाई में गिर गया था। यह टिप्पर सीमेंट और सरिया लेकर गांव मठियाना की ओर जा रहा था।
महिला समेत 3 लोगों की हुई मौत
हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, अब एक घायल ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
बच्ची की मां की हुई मौत
घायल बच्ची गायत्री की मां की इस हादसे में मौत हो गई है। मृतकों की पहचान टिप्पर चालक आही चंद (48) पुत्र परसू राम गांव धारा, बंजार, जोगी राम (50) पुत्र नसरू धारा गांव, बंजार और किरणा देवी (28) पत्नी केहर सिंह गांव जमाडीधार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने उड़ाया, नहीं बची जान
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आई लड़की को शख्स ने फांसा, अब बोल रहा शादीशुदा हूं
बता दें कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है, यहां की सड़कें सर्पीली होती है। इन सड़कों पर थोड़ी सी लापरहवाही ही हादसों का कारण बन जाती है। पुलिस और प्रशासन बार बार लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील करता है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।