#अपराध
September 22, 2025
हिमाचल : मां-बेटों ने घर पर खोल रखी थी नशे की दुकान, पुलिस का पड़ा छापा- खुल गई पोल
सोना-चांदी, कैश और चिट्टे की खेप बरामद
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस काले कारोबार को प्रदेश के ही कुछ लोग बढ़ावा दे रहे हैं। यह बेहद चिंता और शर्मनाक बात है कि इस काले कारोबार में महिलाओं की भी हिस्सेदारी बराबर की पाई जा रही है।
ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर नूरपुर पुलिस ने डमटाल थाने के अंतर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिसि टीम ने एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम ने भदरोया में एक रिहायशी मकान में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली तो पुलिस टीम के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने पाया कि घर में रहने वाली महिला अपने बेटों के साथ मिलकर नशा तस्करी का धंधा कर रही थी।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने घर से सोने-चांदी के गहने, कैश, चिट्टे की खेप और तराजू बरामद किया। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और उसके दोनों बेटों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने आरोपियों से बहुत कुछ बरामद किया है। जैसे कि-
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी भदरोया के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि SP नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि तीनों के खिलाफ थाना डमटाल में चिट्टा के केस दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वो लोग ये खेप कहां से लाते थे और उनके ग्राहक कौन-कौन थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि मुख्य सरगना का पता लगाया जा सके।