#हादसा
June 30, 2025
हिमाचल खड्ड पार करते तेज बहाव में बह गई महिला, पत्थरों के बीच फंसी मिली देह
खड्ड पार करते बह गई बुजुर्ग महिला
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, कहर बनकर बरस रही है। बाढ़, लैंडस्लाइड के अलावा कई स्थानों पर लोगों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के बिलासपुर से सामने आया है जहां, तेज बारिश ने एक और जान ले ली। एक बुजुर्ग महिला खड्ड को पार करते खड्ड में बह गईं, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिला के तहत आते भोली नामक स्थान पर आज सोमवार सुबह लोगों ने खड्ड के बीच पत्थरों में एक महिला का शव फंसा हुआ देखा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सियासी गलियारों में बढ गई हलचल
तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। बताया गया है कि, अली खड्ड को पार करते वक्त बुजुर्ग महिला की जान गई है।
मृतका की पहचान लछमी देवी उम्र 64 वर्ष पत्नी सेहजराम, निवासी सुई, बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सुबह अपनी बहन के घर जुखाला जा रही थीं।
यह भी पढ़ें : एक्टिव मोड में मंत्री विक्रमादित्य, सड़कों पर उतारी मशीनरी; बोले-दो दिन में खोल देंगे सभी बंद सड़कें
रास्ते में उन्हें गसौड़ के पास अली खड्ड पार करनी थी, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह उसका सामना नहीं कर सकीं और बहाव में बह गईं। हादसे के समय वह अकेली थीं, जिससे कोई उन्हें बचाने नहीं पहुंच पाया।
उधर, डीएसपी मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का शव खड्ड में एक बड़े पत्थर के बीच फंसा हुआ मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया जारी है। बहरहाल, यह घटना एक बार फिर से यह चेतावनी देती है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों और खड्डों के आसपास अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।