#हादसा

October 14, 2025

हिमाचल: गाड़ी के टायर से उछला पत्थर, सड़क किनारे खड़े व्यक्ति की रोक दी सांसें; पसरा मातम

अचानक हुए हादसे से नहीं मिला संभलने का मौका

शेयर करें:

Una Accident News

ऊना। मौत कब, कहां और कैसे दस्तक दे दे, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को कुछ ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। मलाहत क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब पास की सड़क से गुजर रहे एक वाहन के टायर के नीचे आने से एक पत्थर उछल कर व्यक्ति को जा लगा। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

ऐसे भी आ सकती है मौत

मृतक की पहचान मलाहत वार्ड नंबर.3 निवासी राजिन्द्र कुमार उर्फ बॉबी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय जब एक वाहन सड़क से गुजर रहा था, तो अचानक उसके पिछले टायर से एक बड़ा पत्थर उछलकर सीधे राजिन्द्र कुमार की छाती में जा लगा। पत्थर की जोरदार टक्कर से वह वहीं पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और निजी वाहन से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद राजिन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी बस ने कुचला व्यक्ति, ड्राइवर की लापरवाही से बुझा घर का चिराग

टायर से उछले पत्थर से व्यक्ति की मौत

यह घटना इस बात का ताजा उदाहरण बन गई है कि मौत कभी भी, कहीं भी, किसी भी रूप में आ सकती है। एक सामान्य दिन में बिना किसी संकेत के, एक साधारण पत्थर की उछाल ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक और अन्य पहलुओं की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल यहां लगेगा रोजगार मेला, सिलेक्शन होने पर मिलेगी 24 हजार मंथली सैलरी

इलाके में शोक की लहर

राजिन्द्र कुमार की अचानक मौत से मलाहत और आसपास के क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। लोग इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित हादसा बता रहे हैं। परिवार के सदस्य सदमे में हैं और ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए पक्के सुरक्षा उपायों की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे ने छीनी मां की जिंदगी, पेट में मारी लात; तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

एक साधारण घटना बनी जिंदगी की आखिरी घड़ी

ऊना में हुआ यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर गया कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है। एक साधारण सी बात गुजरती गाड़ी का टायर और उछलता पत्थर ने किसी की पूरी जिंदगी बदल दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख