#हादसा

March 18, 2025

हिमाचल: अंधे मोड़ पर कैंटर में घुस गई कार, 2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया 

चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज 

शेयर करें:

Una Road Accident

ऊना। अपनी बीमार मां को अस्पताल ले जा रहे घुसाड़ा पंचायत के एक व्यक्ति की कार मिनी सचिवालय चौक पर अंधे मोड़ के पास बेकाबू होकर कैंटर में जा घुसी। राम के अंधेरे में हुए इस भीषण हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में 5 लोग सवार थे। कार चालक अशर्रफ मोहम्मद को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पहले बनाया वीडियो.. फिर पुलिस-लोगों के सामने युवक ने नदी में लगा दी छलांग; लापता

 

अशर्रफ मोहम्मद की दो बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। अशर्रफ मोहम्मद की मां की हालत अभी भी गंभीर बताई जाती है। जानकारी के अुनसार अशर्रफ धुसाड़ा से अपनी बीमार मां बसा बीबी को परिजनों के साथ लेकर ऊना अस्पताल में जा रहा था। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे यह कार तब दुर्घटनाग्रस्त हुई जब मिनी सचिवालय चौक में ब्लाइंड मोड़ पर टर्न कर रही कार सामने से आ रहे कैंटर के डीजल टैंक में जा घुसी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शातिर साधु की करतूत, चमत्कारी विभूति के नाम पर युवक को बेचा नशा

पुलिस टीम पहुंची पीजीआई

इस हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हुए थे। इनमें अशर्रफ और उसकी मां बसा बीबी को गंभीर चोटें आने के चलते पीजीआई रैफर किया गया था, जहां अशर्रफ ने दम तोड़ दिया। ऊना सिटी चौकी से हैड कांस्टेबल अवतार तथा संजीव पर आधारित टीम पीजीआई पहुंची है ताकि बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। मृतक अशर्रफ अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाजार गई दो सगी बहनें, तीन दिन से नहीं लौटी घर- तलाश में भटक रहे परिजन

हादसों में आई कमी

वर्ष 2024 में हिमाचल प्रदेश में कुल 2,107 सड़क दुर्घटनाएँ दर्ज की गईं, जो वर्ष 2023 की 2,253 दुर्घटनाओं की तुलना में 6.48% की कमी दर्शाती हैं। इन दुर्घटनाओं में 806 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 3,290 लोग घायल हुए। जनवरी 2025 के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 19.10% की कमी दर्ज की गई है। जनवरी 2024 में 178 दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि जनवरी 2025 में यह संख्या घटकर 144 रह गई। इस अवधि में मृत्यु दर में 12.12% की कमी आई, जहां जनवरी 2024 में 66 मौतें हुई थीं, वहीं जनवरी 2025 में यह संख्या 58 रही।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख