#हादसा
September 16, 2025
हिमाचल: सायर की पूजा कर लौट रहे थे दो भाई पुल के साथ नाले में बहे, एक की मिली देह
अचानक टूट गई पुलिया और..
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां पंडोह पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले शिवाबदार क्षेत्र में सुमा नाले का जलस्तर अचानक बढ़ने से दो चचेरे भाई तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुमा गांव के लगभग 15–16 लोग सायर पर्व के अवसर पर देवता शुकदेव ऋषि थट्टा के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए थे। वापसी के दौरान उन्हें सुमा नाले को पार करना पड़ा। चूंकि नाले पर पक्के पुल की सुविधा नहीं थी।
इसलिए स्थानीय लोगों ने लकड़ियों के सहारे अस्थायी पुलिया बना रखी थी। दुर्भाग्यवश यह पुलिया अचानक टूट गई और दोनों युवक नाले के उफान में बह गए। इस समय पुल पर केवल दो ही लोग मौजूद थे, जो दोनों चचेरे भाई थे। बाकी 14 लोग पीछे रह गए और इस तरह एक बड़े हादसे से बच गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद एक युवक प्रेम सिंह का शव बरामद कर लिया गया, जबकि उसका चचेरा भाई मनोहर लाल अब भी लापता है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल प्रशासन लापता युवक की तलाश में जुटा हुआ है और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।