#हादसा
September 16, 2025
हिमाचल : भारी बारिश से गिरा स्लेटपोश मकान, अन्दर दबीं मां-बेटी, चीखें सुन सहमे लोग
अन्दर बन रहा था खाना और..
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते प्रदेश के हमीरपुर जिले के अंतर्गत सोमवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया। जहां एक स्लेटपोश मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त मकान के अन्दर मां और बेटी मौजूद थीं। दोनों महिलाएं मलबे में दब गईं और उनकी चीखों को सुन लोग मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत नाहलवीं में रमेश चंद का स्लेटपोश मकान बारिश के कारण गिर गया। हादसा उस समय हुआ जब घर की रसोई में रमेश चंद की पत्नी रुक्मणी देवी (48) खाना बना रही थीं और उनकी 70 वर्षीय सास सुखां देवी भी वहीं मौजूद थीं। अचानक जोरदार धमाके के साथ मकान ढह गया और दोनों महिलाएं मलबे के नीचे फंस गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें :हिमाचल : मलबे में दबे एक ही परिवार के 5 लोग, मासूम बच्चे समेत तीन के निकले प्राण- मची चीख पुकार
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान रजनी देवी, उपप्रधान वीरेंद्र कुमार, कानगो तिलकराज और पटवारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पटवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को तुरंत राहत सामग्री के तौर पर तिरपाल उपलब्ध करवाया गया है।
डॉक्टर्स ने महिलाओं की हालत का जायजा लिया।पीएचसी भोटा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अहमद के अनुसार रुक्मणी देवी को सिर में गंभीर चोट लगी है, इसलिए उन्हें आगे जांच के लिए हमीरपुर भेजा गया है। वहीं, सुखां देवी की टांग में चोट आई है और उनका एक्स-रे करवाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इस हादसे को बेहद भयावह बताते हुए कहा कि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और परिवार अब बेघर हो गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।