#हादसा
January 24, 2026
हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौ.त, पसरा मातम
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों ने न जाने कितने घरों के चिराग बूझा दिए है। सड़क हादसे चिंता का विषय बने जा रहे है। ताजा मामला जिला ऊना से पेश आया है। यहां पर यहां पर एक कार ने बाइक स्वार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां जलग्रां (लठियानी) निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र जयचंद ने पुलिस थाना बंगाणा में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह दर्दनाक सड़क हादसा जिला ऊना के जलग्रां (लठियानी) क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हुआ है। हादसा तब हुआ जब बड़सर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह उस समय अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। तभी उन्हें सड़क पर जोरदार टकराने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही उन्होंने देखा, तो पाया कि लठियानी से बड़सर की ओर जा रही कार (HP-21B 7001) ने बड़सर की तरफ से आ रही बाइक (HP-20H 6068) को टक्कर मार दी। हादसे में गगन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद कार चालक अक्षय जसवाल ने घायल युवक को अपनी गाड़ी में डालकर बड़सर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गगन जिला ऊना के रुप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
SP ऊना अमित यादव ने बताया कि अक्षय जसवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे की वास्तविक वजह तेज रफ्तार या अन्य किसी लापरवाही के कारण हुई।