#हादसा

April 27, 2025

हिमाचल: ट्रक में बैठकर नहाने के लिए खड्ड जा रहे थे लोग, रास्ते में हुई अनहोनी- नहीं बचा बालक

7 घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया 

शेयर करें:

Himachal Solan Tipper Accident

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रोके नहीं रुक रहे हैं। सोलन के कंडाघाट थाने के तहत डुमैहर गांव में रविवार को एक ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ी से लुढ़क गई। इस हादसे में एक 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज कंडाघाट के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। ट्रक में 8 लोग सवार थे।

सड़क से 300 फीट नीचे गिरे

पुलिस के अनुसार, ट्रक में सवार सभी लोग नेपाली मजदूर थे। डुमैहर गांव के रहने वाले ये नेपाली लोग गांव से लगती खड्ड में नहाने जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक करीब 300 मीटर नीचे सड़क पर आ गिरी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से लापता हुई लड़की, मां बोली-मेरी बेटी को भगा ले गया है युवक, ढूंढ कर ला दो

पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय लोगों की सूचना पर कंडाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक किशोर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कंडाघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने ट्रक चालक प्रकाश पुत्र कृष्ण के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पुलिस वाले की बेटी ने बढ़ाया परिवार का मान, कृषि विभाग में संभालेगी बड़ी जिम्मेदारी

घायलों में प्रकाश (25), उनकी पत्नी शांता (25),अंजलि (30), सुनीता (25), माया (22) और दो बच्चियां शामिल हैं। इसके अलावा प्रेम राय (52) भी घायल हुए हैं जो काठमांडू नेपाल के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार मालूम हो रहा है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे उसी के हिसाब से धाराएं जोड़ी जाएंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख