#हादसा

October 26, 2025

हिमाचल: जिस टिप्पर को चलाकर पालता था परिवार, उसी के नीचे दब गया 28 वर्षीय चालक; पसरा मातम

रेत उतारते समय पलट गया टिप्पर, नीचे दब गया 28 वर्षीय चालक

शेयर करें:

Tipper accident solan

बरोटीवाला (सोलन)। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में किसी का बेटा तो किसी का पति अपनी जान गंवा रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में भी हुआ है। यहां एक टिप्पर के पलटने से चालक की मौत हो गई है। चालक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

28 साल के चालक की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बरोटीवाला क्षेत्र के सलामू गांव में बीते रोज शनिवार देर शाम को हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 28 वर्षीय सन्नी कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव समलोण तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने तोड़ी 4  नशा तस्करों की कमर, 2 के मकान पर चलाया बुलडोजर; दो कब्जे में लिए

रेत उतारते समय पलट गया टिप्पर

बताया जा रहा है कि सलामू गांव में रेत उतारते समय टिप्पर अचानक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे चालक अपने ही टिप्पर के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक सन्नी सुबह टिपर से रेत उतारने का काम कर रहा था। तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक पलट गया। सन्नी उसके नीचे दब गया और जब तक स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दीवाली मनाकर ड्यूटी पर लौटा था जवान, आज परिवार को मिली शहादत की खबर

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही बरोटीवाला पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने टिप्पर को जेसीबी की मदद से सीधा किया गया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर जांच कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें : सिंगर हंसराज रघुवंशी को लॉरेंस-बराड़ गैंग ने दी धम*की , कहा- नहीं दिए पैसे तो कर देंगे खत्म!

 

एएसपी अशोक वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। वहीं सन्नी की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सन्नी छोटी उम्र में ही कमाने लगा था और परिवार की आर्थिकी मजबूत करने में मदद कर रहा था, लेकिन उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस की वर्दी पहन बाजार में घूमती मिली महिला, शादी के दूसरे दिन से चल रही थी फरार

हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसे 

यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर पहाड़ी राज्यों में सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही कब रुकेगी। केवल इस महीने की बात करें तो सोलन, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में छोटे.बड़े मिलाकर 30 से अधिक सड़क हादसे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख