#हादसा
February 7, 2025
हिमाचल: दहक रहा था जंगल, चपेट में आ गई महिला; नहीं बच पाई
लोगों के पहुंचने से पहले ही स्वर्ग सिधार चुकी थी महिला
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम में भी आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश भर में जहां लोगों के घरों मंे आग लग रही है। वहीं जंगल भी सुलग रहे हैं। आग की इन घटनाओं में कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां जंगल में लगी आग में एक महिला जिंदा जल गई है।
मामला राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर के तहत आती सरपारा पंचायत के मलोवा के जंगल का है। यहां जंगल में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जंगल में आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान सरपारा मोहन लाल कपाटिया ने बताया कि आज शुक्रवार को अचानक जंगल में आग लग गई थी। इस दौरान गांव की एक महिला 70 वर्षीय तीला मणी जंगल की तरफ गई थी। इसी दौरान अचानक वह जंगल में लगी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से जल गई।
आग की चपेट में आने पर महिला अपने बचाव के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण भी जंगल की तरफ भागे। लेकिन जब तक लोग जंगल में महिला को बचाने के लिए पहुंचे, तब तक महिला पूर्ण रूप से जल चुकी थी। मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की।
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं वन विभाग को भी जंगल में लगी आग की सूचना दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर जंगल में आग किसने लगाई थी। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।